चीन में दोबारा कोरोना वायरस का खौफ छाया, बीजिंग एयरपोर्ट पर 1255 फ्लाइट्स रद्द

By निखिल वर्मा | Published: June 17, 2020 08:45 AM2020-06-17T08:45:43+5:302020-06-17T08:51:07+5:30

कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान शहर से दिसंबर 2019 में हुई थी.

Beijing airports cancel 1,255 flights over corona virus fears China | चीन में दोबारा कोरोना वायरस का खौफ छाया, बीजिंग एयरपोर्ट पर 1255 फ्लाइट्स रद्द

कोरोना वायरस के केसों की संख्या के मामले में चीन दुनिया भर में 19वें नंबर पर है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsचीन में 83,221 मामले सामने आए, जिनमें से 210 लोगों का इलाज जारी है।चीन में सोमवार को 67 और मंगलवार को 40 नए मामले मिले हैं

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चीन ने बीजिंग एयरपोर्ट पर 1255 फ्लाइट कैंसल कर दिए हैं। चीन में कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद राजधानी बीजिंग के एक थोक बाजार में गए सैकड़ों लोगों की जांच की जा रही है। सोमवार को नए मामलों में से 42 बीजिंग में सामने आए हैं। 

इससे पहले सोमवार राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में बताया कि कोविड-19 के 49 नए मामले सामने आए हैं और बिना लक्षण के 18 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। रविवार तक बिना किसी लक्षण के संक्रमित पाए गए 112 लोग पृथक रह रहे थे। ये ऐसे मरीज हैं, जिनमें कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं था, लेकिन फिर भी ये जांच में संक्रमित पाए गए। इनसे दूसरों के संक्रमित होने का भी खतरा है। आयोग के अनुसार नए 49 मामलों में से 36 मामले सोमवार को बीजिंग में सामने आए। ये मामले उस थोक बाजार में सामने आए हैं जहां से शहर में मांस और सब्जियों की आपूर्ति की जाती है। 

बीजिंग में शिंफदी बाजार को बंद कर दिया गया है और वहां काम करने वाले सभी लोगों को जांच कराने और वहां गए हर व्यक्ति को दो सप्ताह तक पृथक रहने का आदेश दिया गया है। एनएचसी ने कहा कि 78,370 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं 4634 लोगों की इससे जान चली गई। 

Web Title: Beijing airports cancel 1,255 flights over corona virus fears China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे