बाइडन के कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेंगे बराक ओबामा? जानें इस सवाल पर ओबामा ने दिया क्या जवाब

By अनुराग आनंद | Published: November 17, 2020 11:59 AM2020-11-17T11:59:39+5:302020-11-17T12:04:49+5:30

जो बाइडन को मदद करने के मामले में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि उन्हें मेरी सलाह की जरूरत नहीं है और जैसे हो सकेगा उनकी मदद करूंगा। 

Barack Obama to take oath as minister in joe Biden's cabinet? Know what answer Obama gave on this question | बाइडन के कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेंगे बराक ओबामा? जानें इस सवाल पर ओबामा ने दिया क्या जवाब

बराक ओबामा (फाइल फोटो)

Highlightsबता दें कि 2009 से 2017 तक बराक ओबामा के राष्ट्रपति होने के दौरान उनके जूनियर और उपराष्ट्रपति के तौर पर काम किया है।अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने की तैयारी में हैं, जिन्होंने हाल ही में चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प को हराया था।

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में जो बाइडन को जीत मिली है। जो बाइडन डोनाल्ड ट्रंप को हराकर चुनाव जीते हैं। इस बीच अमेरिका के भावी राष्ट्रपति जो बाइडन के कैबिनेट में मंत्री पद ऑफर किए जाने को लेकर उठ रहे सवाल पर ओबामा ने जवाब दिया है। 

द गार्डियन रिपोर्ट की मानें तो इस सवाल के जवाब में बराक ओबामा ने थोड़ा हंसी का माहौल बनाते हुए कहा कि वह ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें डर है कि यदि वह ऐसा करते हैं तो उनकी पत्नी मिशेल उन्हें छोड़ देंगी। 

इसके अलावा एक अन्य सवाल के तौर पर यह पूछे जाने पर कि वह बाइडन की कैसे मदद करेंगे? इसके जवाब में पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि उन्हें मेरी सलाह की जरूरत नहीं है और जैसे हो सकेगा उनकी मदद करूंगा। 

Former US President Barack Obama to be Michelle Obama

बता दें कि 2009 से 2017 तक बराक ओबामा के राष्ट्रपति होने के दौरान उनके जूनियर और उपराष्ट्रपति के तौर पर काम करने वाले बाइडन जनवरी में अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने की तैयारी में हैं, जिन्होंने हाल ही में चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प को हराया था।

बराक आणि मिशेल ओबामांना पुस्तकासाठी मिळणार 408 कोटी | News - News18 Lokmat, Today

ओबामा से यह पूछे जाने पर कि क्या वह एक कैबिनेट पद पर विचार करेंगे, तो इस सवाल के जवाब में बराक ओबामा ने कहा कि कुछ चीजें हैं जो मैं नहीं कर रहा हूं क्योंकि मिशेल मुझे छोड़ देगी। यदि मैं इसे स्वीकार करता हूं तो मिशेल मुझसे कहेंगी कि क्या, सच में अब तुम ये करने जा रहे हो?

Michelle Obama Memoir

ओबामा ने अपने पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा कि लंबे समय तक मेरे राजनीतिक करियर में रहने की वजह से कम समय मिल पाता था, ऐसे में मिशेल कानून के क्षेत्र में अपने कैरियर को आगे नहीं बढ़ा पाई। इसी तरह एक बार मिशेल को करियर बनाने के लिए एक अच्छा अवसर मिला लेकिन अपने लड़कियों को अधिक समय देने की वजह से वह इस क्षेत्र में भी आगे नहीं बढ़ा पाई।

Web Title: Barack Obama to take oath as minister in joe Biden's cabinet? Know what answer Obama gave on this question

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे