बांग्लादेश की संयुक्त राष्ट्र दूत ने अपने देश में हिंदू समुदाय पर हुए जघन्य हमलों की निंदा की

By भाषा | Published: October 19, 2021 10:42 PM2021-10-19T22:42:45+5:302021-10-19T22:42:45+5:30

Bangladesh's UN envoy condemns the heinous attacks on Hindu community in her country | बांग्लादेश की संयुक्त राष्ट्र दूत ने अपने देश में हिंदू समुदाय पर हुए जघन्य हमलों की निंदा की

बांग्लादेश की संयुक्त राष्ट्र दूत ने अपने देश में हिंदू समुदाय पर हुए जघन्य हमलों की निंदा की

न्यूयार्क,19 अक्टूबर संयुक्त राष्ट्र में बांग्लादेश की स्थायी प्रतिनिधि रबाब फातिमा ने अपने देश में अल्संख्यक हिंदू समुदाय पर हाल में हुए ‘जघन्य हमलों’ की मंगलवार को निंदा की और कहा कि देश की सरकार इन घटनाओं को अंजाम देने वालों को न्याय के दायरे में लाना सुनिश्चित करेगी।

पिछले बुधवार से बांग्लादेश में हिंदुओं के मंदिरों पर हमले बढ़ गये हैं। दरअसल, इससे पहले दुर्गा पूजा समारोहों के दौरान सोशल मीडिया पर कथित तौर पर ईश निंदा वाला एक पोस्ट देखने को मिला था। रविवार देर रात बांग्लादेश में एक भीड़ ने हिंदुओं के 66 मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया और कम से कम 20 मकानों को आग के हवाले कर दिया।

फातिमा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हम हिंदू समुदाय पर हुए जघन्य हमले की निंदा करते हैं और पीड़ितों के प्रति अपनी सहानुभूति एवं एकजुटता व्यक्त करते हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि हमलों को अंजाम देने वालों को न्याय के दायरे में लाया जाए।’’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह हमारी संवैधानिक प्रतिबद्धता है कि सभी धर्मों की स्वतंत्रता कायम रखी जाए। बांग्लादेश में सभी के लिए शांति, सौहार्द्र, समावेशिता हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bangladesh's UN envoy condemns the heinous attacks on Hindu community in her country

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे