Bangladesh Unrest: शेख हसीना के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज, अभी और बढ़ सकती हैं मुसीबतें

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 13, 2024 03:11 PM2024-08-13T15:11:35+5:302024-08-13T15:13:18+5:30

Bangladesh Unrest: 19 जुलाई को ढाका के मोहम्मदपुर इलाके में पुलिस की गोलीबारी में किराना दुकान के मालिक अबू सईद की हत्या के सिलसिले में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और छह अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

Bangladesh Unrest case has been filed against Sheikh Hasina on charges of murder | Bangladesh Unrest: शेख हसीना के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज, अभी और बढ़ सकती हैं मुसीबतें

शेख हसीना के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज

HighlightsBangladesh Unrest: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुसीबतें बढ़ सकती हैंBangladesh Unrest: शेख हसीना और छह अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया हैBangladesh Unrest: देश छोड़ कर भागने को मजबूर शेख हसीना फिलहाल भारत में हैं

Bangladesh Unrest:बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।  19 जुलाई को ढाका के मोहम्मदपुर इलाके में पुलिस की गोलीबारी में किराना दुकान के मालिक अबू सईद की हत्या के सिलसिले में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और छह अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। 

ढाका ट्रिब्यून के अनुसार अन्य आरोपियों में अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) चौधरी अब्दुल्ला अल मामून, पूर्व डीबी प्रमुख हारुनोर रशीद, पूर्व डीएमपी आयुक्त हबीबुर रहमान और पूर्व डीएमपी संयुक्त आयुक्त बिप्लब कुमार सरकार शामिल हैं। इसके अलावा कई अज्ञात उच्च पुलिस अधिकारी और सरकारी अधिकारी भी इस मामले में आरोपी हैं।

मोहम्मदपुर निवासी आमिर हमजा शातिल ने ढाका मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट राजेश चौधरी की अदालत में मामला दायर किया है। 19 जुलाई को बोसिला में कोटा सुधार आंदोलन के समर्थन में जुलूस के दौरान पुलिस की गोलीबारी में अबू सईद की मौत हो गई थी। मंगलवार को ढाका की एक अदालत ने पुलिस को शेख हसीना और छह अन्य के खिलाफ शिकायत रजिस्टर (सीआर) मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने का आदेश दिया।

बता दें कि देश छोड़ कर भागने को मजबूर शेख हसीना फिलहाल भारत में हैं। वह ब्रिटेन या यूरोप के किसी देश में सुरक्षित ठिकाना खोज रही हैं। 5 अगस्त को शेख हसीना को आनन-फानन में सैन्य विमान से देश छोड़ कर भागना पड़ा था।

बड़े पैमाने पर हुई हिंसा के बाद अंतरिम सरकार देश में स्थिति ठीक करने की कोशिश कर रही है। लगभग एक महीने तक बंद रहने के बाद बुधवार को सभी प्राथमिक विद्यालय फिर से खुलेंगे। प्राथमिक एवं जन शिक्षा मंत्रालय ने सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में पूर्ण पैमाने पर कक्षा गतिविधियाँ फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है।

छात्र आंदोलन और अवामी लीग सरकार के पतन के कारण हुई हिंसा के कारण कई सप्ताह तक निलंबित रहने के बाद यात्री रेल सेवाएं भी पुनः शुरू हो गई हैं। मंगलवार सुबह छोटी दूरी की मेल ट्रेनें फिर से शुरू हो गईं। हालांकि, यात्रियों की संख्या तुलनात्मक रूप से कम रही।

Web Title: Bangladesh Unrest case has been filed against Sheikh Hasina on charges of murder

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे