बांग्लादेशः संसद पर हमले की योजना बनाने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 13, 2021 06:50 PM2021-05-13T18:50:42+5:302021-05-13T18:50:42+5:30

Bangladesh: Two people arrested for planning an attack on Parliament | बांग्लादेशः संसद पर हमले की योजना बनाने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

बांग्लादेशः संसद पर हमले की योजना बनाने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

ढाका, 13 मई बांग्लादेश में आतंकवाद निरोधक पुलिस ने संसद पर हमले की योजना बनाने और इसमें अन्य लोगों को शामिल होने के लिए उकसाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई।

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अंसार अल इस्लाम के सदस्य अबु साकिब (22) और कट्टरपंथी अली हसन ओसामा के तौर पर की गई है।

शुरुआती जांच के अनुसार, साकिब ने एक फेसबुक समूह की शुरुआत की और संसद भवन पर हमले के लिए हर किसी से एक तलवार और इस्लामिक झंडे के साथ आने की अपील की। यह जानकारी ‘बीडीन्यूज24’ की खबर में दी गई है।

बहरहाल, किसी ने भी उसके आग्रह पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई।

खबर में आतंकवाद निरोधक इकाई के उपायुक्त सैफुल इस्लाम के हवाले से बताया गया कि कॉलेज के छात्र साकिब को पांच मई को संसद भवन के बाहर से गिरफ्तार किया गया। उस पर तलवार और काला झंडा रखने के आरोप लगाए गए हैं।

खबर में बताया गया कि ओसामा को छह मई को गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने उसके बारे में कोई ब्यौरा मुहैया नहीं कराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bangladesh: Two people arrested for planning an attack on Parliament

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे