Bangladesh Hindus ISKCON: बांग्लादेशी मरीज नो एंट्री?, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमला, कोलकाता अस्पताल का फैसला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 30, 2024 11:00 AM2024-11-30T11:00:57+5:302024-11-30T11:04:45+5:30

Bangladesh Hindus ISKCON: अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा भारतीय ध्वज का अपमान किए जाने के कारण यह निर्णय लिया गया।

Bangladesh Hindus Kolkata hospital not treat Bangladeshi patients ISKCON Assures Safety Priest's Arrest Minority Hindus attacked | Bangladesh Hindus ISKCON: बांग्लादेशी मरीज नो एंट्री?, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमला, कोलकाता अस्पताल का फैसला

file photo

Highlightsअनिश्चित काल तक हम किसी भी बांग्लादेशी मरीज को उपचार के लिए भर्ती नहीं करेंगे। मुख्य रूप से भारत के प्रति उनके अपमान के कारण है।अल्पसंख्यकों पर कथित अत्याचार के विरोध में ऐसा ही करने का आग्रह किया।

कोलकाताः उत्तर कोलकाता के मनिकतला इलाके में स्थित एक अस्पताल ने शुक्रवार को कहा कि वह पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ कथित अत्याचारों के विरोध में बांग्लादेश के मरीजों का इलाज नहीं करेगा। स्थानीय जे एन रे अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा भारतीय ध्वज का अपमान किए जाने के कारण यह निर्णय लिया गया।

अस्पताल के अधिकारी सुभ्रांशु भक्त ने कहा, ‘‘हमने एक अधिसूचना जारी की है कि आज से अनिश्चित काल तक हम किसी भी बांग्लादेशी मरीज को उपचार के लिए भर्ती नहीं करेंगे। यह मुख्य रूप से भारत के प्रति उनके अपमान के कारण है।’’ उन्होंने शहर के अन्य अस्पतालों से भी बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर कथित अत्याचार के विरोध में ऐसा ही करने का आग्रह किया।

बांग्लादेश के चट्टोग्राम में तीन हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़

बांग्लादेश के चट्टोग्राम में शुक्रवार को नारेबाजी कर रही भीड़ ने तीन हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की। इस्कॉन के एक पूर्व सदस्य के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किये जाने के बाद से चट्टोग्राम में विरोध प्रदर्शन जारी है। न्यूज पोर्टल ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ ने अपनी खबर में कहा कि यह हमला बंदरगाह शहर के हरीश चंद्र मुनसेफ लेन में दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ और इस दौरान शांतानेश्वरी मातृ मंदिर, शनि मंदिर और शांतनेश्वरी कालीबाड़ी मंदिर को निशाना बनाया गया।

समाचार पोर्टल ने मंदिर अधिकारियों के हवाले से बताया, ‘‘नारेबाजी कर रहे सैकड़ों लोगों के एक समूह ने मंदिरों पर ईंट-पत्थर फेंके, जिससे शनी मंदिर और अन्य दो मंदिरों के द्वार क्षतिग्रस्त हो गए।’’ कोतवाली पुलिस स्टेशन के प्रमुख अब्दुल करीम ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि हमलावरों ने मंदिरों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। पुलिस ने कहा कि मंदिरों को बहुत कम नुकसान हुआ है।

Web Title: Bangladesh Hindus Kolkata hospital not treat Bangladeshi patients ISKCON Assures Safety Priest's Arrest Minority Hindus attacked

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे