बांग्लादेश में जातीय समूह के दो गुटों में झड़प, गोलीबारी में छह लोगों की मौत, जानिए क्या है पूरा मामला

By भाषा | Published: July 7, 2020 06:06 PM2020-07-07T18:06:26+5:302020-07-07T18:06:26+5:30

उग्रवाद वर्ष 1997 में सरकार के साथ हुए शांति समझौते के बाद खत्म हुआ, लेकिन समूह के कुछ सदस्य इस समझौते से खुश नहीं थे क्योंकि वह जातीय समूह के लिए और अधिक राजनीति आजादी चाहते थे। अधिकारी ने बताया कि बंदरबन राजधानी ढाका से 387 किलोमीटर दक्षिण पूर्व स्थित है और इलाके में करीब एक दर्जन जातियां रहती हैं।

Bangladesh Ethnic Group Factions Six Dead Clash Parbatya Chattogram Jana Sanghati Samiti police | बांग्लादेश में जातीय समूह के दो गुटों में झड़प, गोलीबारी में छह लोगों की मौत, जानिए क्या है पूरा मामला

दोनों ही गुटों का बंदरबन जिले की चकमा जनजाति पर दबदबा है। (file photo)

Highlightsअधिक स्वायत्तता की मांग को लेकर बांग्लादेश की सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों से लड़ाई की।प्रत्येक जाति की अपनी भाषा, पहनावा और अनुष्ठान है। हुसैन ने कहा कि शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। कुछ समूह कथित रूप से अवैध गतिविधियों जैसे मादक पदार्थों की तस्करी और फिरौती के लिए अपहरण में शामिल हैं।

ढाकाः बांग्लादेश के दक्षिण पूर्व में पहाड़ी इलाके पर कब्जे को लेकर जातीय समूह के दो गुटों के बीच मंगलवार को हुई झड़प और गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि इस इलाके में सशस्त्र गिरोह भी सक्रिय हैं। पुलिस अधिकारी मुबस्सर हुसैन ने बताया कि झड़प ‘प्रबत्य चट्टोग्राम जन संघटी समिति’ और उसके सुधारवादी धड़े के बीच हुई। दोनों ही गुटों का बंदरबन जिले की चकमा जनजाति पर दबदबा है।

उन्होंने कहा कि सभी मौतें सुधारवादी गुट के सदस्यों की है। उल्लेखनीय है कि इस समूह के उग्रवादियों ने दशकों तक चट्टगांव पहाड़ी क्षेत्र में और अधिक स्वायत्तता की मांग को लेकर बांग्लादेश की सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों से लड़ाई की।

उग्रवाद वर्ष 1997 में सरकार के साथ हुए शांति समझौते के बाद खत्म हुआ, लेकिन समूह के कुछ सदस्य इस समझौते से खुश नहीं थे क्योंकि वह जातीय समूह के लिए और अधिक राजनीति आजादी चाहते थे। अधिकारी ने बताया कि बंदरबन राजधानी ढाका से 387 किलोमीटर दक्षिण पूर्व स्थित है और इलाके में करीब एक दर्जन जातियां रहती हैं।

प्रत्येक जाति की अपनी भाषा, पहनावा और अनुष्ठान है। हुसैन ने कहा कि शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। इस इलाके में इस तरह से हमले सामान्य है क्योंकि कुछ समूह कथित रूप से अवैध गतिविधियों जैसे मादक पदार्थों की तस्करी और फिरौती के लिए अपहरण में शामिल हैं।

बांग्लादेश में रिकॉर्ड 3288 नए मरीज, मृतकों की संख्या दो हजार के करीब

बांग्लादेश में कोरोना वायरस के 3288 नए मरीज सामने आए हैं। देश में करीब 1.60 लाख मामले आए हैं, जबकि मृतकों की संख्या करीब दो हजार है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशासन) डॉ नसीमा सुल्ताना ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 29 लोगों की मौत हुई है।

जॉन होपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण के मामलों के मुताबिक, बांग्लादेश दुनिया का 18वां सबसे बुरी तरह से प्रभावित देश है। दुनिया भर में 5.2 लाख लोगों की मौत हो गई है और 1.1 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले और मौतें अमेरिका में हुई हैं।

द डेली स्टार की खबर के मुताबिक, बांग्लादेश में कुल मामले 1,59,679 है। पिछले 24 घंटे में 3288 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटे में 2,673 मरीज ठीक हुए हैं। महानिदेशालय ने बताया कि कुल 70,721 मरीज ठीक हो चुके हैं और ठीक होने की दर 44.29 फीसदी है। डॉ सुल्ताना ने बताया कि अबतक कुल 832074 जांच की चुकी हैं।

Web Title: Bangladesh Ethnic Group Factions Six Dead Clash Parbatya Chattogram Jana Sanghati Samiti police

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे