Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में फिर संकट, अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस देंगे इस्तीफा, कहा-मुझे बंधक बना रखा...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 23, 2025 11:38 IST2025-05-23T10:59:20+5:302025-05-23T11:38:51+5:30

Bangladesh Crisis: छात्रों के नेतृत्व वाली नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) के संयोजक ने कहा कि मुख्य सलाहकार यूनुस ने आशंका जताई कि देश की मौजूदा स्थिति में वह काम नहीं कर पाएंगे।

Bangladesh Crisis live again interim government chief Professor Mohammad Yunus will resign said I am being held hostage | Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में फिर संकट, अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस देंगे इस्तीफा, कहा-मुझे बंधक बना रखा...

file photo

Highlightsजब तक राजनीतिक दल सहमति नहीं बना लेते, मैं काम नहीं कर पाऊंगा।यूनुस अपना काम नहीं कर सकते तो उनके रहने का कोई मतलब नहीं है।अगर राजनीतिक दल चाहता है कि वह अभी इस्तीफा दे दें...

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि राजनीतिक दलों के बीच सहमति नहीं बन पाने के कारण उन्हें काम करना मुश्किल लग रहा है। बीबीसी बांग्ला सेवा ने बृहस्पतिवार देर रात नेशनल सिटिजन पार्टी के प्रमुख नाहिद इस्लाम के हवाले से यह खबर दी। इस्लाम ने बीबीसी बांग्ला से कहा, ‘‘हम आज सुबह से ही सर (यूनुस) के इस्तीफे की खबर सुन रहे हैं। इसलिए मैं इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सर से मिलने गया था। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में सोच रहे हैं। उन्हें लगता है कि स्थिति ऐसी है कि वह काम नहीं कर सकते।’’

छात्रों के नेतृत्व वाली नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) के संयोजक ने कहा कि मुख्य सलाहकार यूनुस ने आशंका जताई कि देश की मौजूदा स्थिति में वह काम नहीं कर पाएंगे। इस्लाम के मुताबिक यूनुस ने कहा, ‘‘जब तक राजनीतिक दल सहमति नहीं बना लेते, मैं काम नहीं कर पाऊंगा।’’ इस साल फरवरी में यूनुस के मार्गदर्शन में राजनीतिक पटल पर उभरे एनसीपी के नेता ने कहा कि उन्होंने यूनुस से कहा कि ‘‘देश की सुरक्षा और भविष्य के लिए मजबूत बने रहें और जन-विद्रोह की उम्मीदों पर खरा उतरें।’’

इस्लाम के मुताबिक, उन्होंने मुख्य सलाहकार से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राजनीतिक दल एकजुट होकर उनके साथ सहयोग करेंगे और ‘‘मुझे उम्मीद है कि हर कोई उनके साथ सहयोग करेगा’’। हालांकि, एनसीपी नेता ने कहा कि अगर यूनुस अपना काम नहीं कर सकते तो उनके रहने का कोई मतलब नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर राजनीतिक दल चाहता है कि वह अभी इस्तीफा दे दें... अगर उन्हें भरोसे का वह स्थान नहीं मिले तो वह क्यों रुके रहेंगे?’’ पिछले दो दिन में यूनुस की सरकार को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, जिनमें से एक प्रमुख चुनौती बांग्लादेश के संभवतः समेकित सैन्य बलों से जुड़ी थी, जिसने पिछले साल छात्रों के नेतृत्व में हुए विद्रोह के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

आंदोलन के चलते पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार को अपदस्थ कर दिया गया और यूनुस को सत्ता पर काबिज किया गया। विरोध के दौरान सेना ने विद्रोह को दबाने के लिए बुलाए जाने के बावजूद प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई नहीं की।

हालांकि, सेना ने वायुसेना के विमान का उपयोग करके हसीना के सुरक्षित तरीके से भारत जाने में मदद की और यूनुस को मुख्य सलाहकार, प्रभावी रूप से प्रधानमंत्री के रूप में स्थापित किया गया, जो ‘स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन’ (एसएडी) की मांग के अनुरूप था। एसएडी का ही एक बड़ा हिस्सा अब एनसीपी के रूप में उभरा है।

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने विदेश मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी को कार्यमुक्त किया

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने बृहस्पतिवार को विदेश मंत्रालय में शीर्ष स्तर पर बदलाव करते हुए विदेश सचिव जाशिम उद्दीन को अस्थायी रूप से कार्यमुक्त कर दिया। विदेश मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार, ‘‘यह निर्णय लिया गया है कि विदेश सचिव जाशिम उद्दीन को जिम्मेदारियों से मुक्त किए जाने की पृष्ठभूमि में अग्रिम आदेश तक एम रुहुल आलम सिद्दीक विदेश सचिव के नियमित कामकाज संभालेंगे।’’ विदेश मंत्रालय के एक महानिदेशक के हस्ताक्षर वाले संक्षिप्त आदेश में कहा गया कि यह 23 मई से प्रभावी होगा और इसे जनहित में जारी किया गया है।

खबरों के मुताबिक, सरकार ने जाशिम उद्दीन को करीब दो सप्ताह पहले अज्ञात कारणों से हटाने का फैसला किया था। दो दिन पहले ‘द डेली स्टार’ अखबार ने लिखा कि विदेश मंत्रालय में इन खबरों को लेकर अनिश्चितता का माहौल है कि जाशिम उद्दीन को हटाया जाएगा।

वहीं जूनियर मंत्री के ओहदे के साथ विदेश मामलों के लिए मुख्य सलाहकार के विशेष सहायक नियुक्त किए गए एक अन्य सेवानिवृत्त राजनयिक सूफीउर रहमान ने अभी तक कामकाज नहीं संभाला है। हालांकि विदेश मामलों के सलाहकार एम तौहीद हुसैन ने बुधवार को कहा कि हाशिम उद्दीन ने अपनी मौजूदा जिम्मेदारियों को छोड़ने की मंशा जताई है और यह उन्हें पद से हटाने जैसा नहीं है।

Web Title: Bangladesh Crisis live again interim government chief Professor Mohammad Yunus will resign said I am being held hostage

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे