यूएनएससी सदस्यों ने कहा, जैश-ए-मोहम्मद के सरगना अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करना बड़ी उपलब्धि

By भाषा | Published: May 21, 2019 01:13 PM2019-05-21T13:13:09+5:302019-05-21T14:30:48+5:30

सुरक्षा परिषद की 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के प्रस्ताव पर से चीन की ओर से तकनीकी रोक हटाए जाने के बाद अजहर को एक मई को काली सूची में डाल दिया था। इसे भारत की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

Azhar's designation as global terrorist hailed as significant achievement by UNSC members | यूएनएससी सदस्यों ने कहा, जैश-ए-मोहम्मद के सरगना अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करना बड़ी उपलब्धि

सूची में अजहर का नाम शामिल किया जाना दर्शाता है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय आतंकवादियों को उनकी करतूतों के लिए जिम्मेदार ठहरा सकता है और वह उन्हें जिम्मेदार ठहराएगा।

Highlightsचीन के प्रतिनिधि याओ शाओजुन ने कहा कि 1267 प्रतिबंध समिति संयुक्त राष्ट्र एवं उसकी सुरक्षा परिषद के आतंकवाद को रोकने के लिए प्रतिबंध तंत्र की महत्ता को रेखांकित करती है। संयुक्त राष्ट्र में जर्मनी के राजदूत क्रिस्टोफ हेस्गेन ने भी कहा, ‘‘यह अच्छा संकेत है, यह इस समिति के कार्य के लिए अच्छा संकेत है कि हम मसूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर पाए।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के कदम को आतंकवादी गतिविधियां संचालित करने वालों, उनके आयोजकों एवं प्रायोजकों को जिम्मेदार ठहराने की दिशा में ‘‘बड़ी उपलब्धि’’करार दिया।

सुरक्षा परिषद की 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के प्रस्ताव पर से चीन की ओर से तकनीकी रोक हटाए जाने के बाद अजहर को एक मई को काली सूची में डाल दिया था। इसे भारत की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के कार्यवाहक स्थायी प्रतिनिधि जोनाथन कोहेन ने परिषद के सहायक निकायों के अध्यक्षों की मंगलवार को यहां अर्द्धवार्षिक बैठक में इस बात पर खुशी जताई कि 1267 समिति ने अजहर और अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान में सक्रिय खतरनाक आईएसआईएस के संबंधित संगठन आईएसआईएल-के को संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों के लिए नामित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘सूची में अजहर का नाम शामिल किया जाना दर्शाता है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय आतंकवादियों को उनकी करतूतों के लिए जिम्मेदार ठहरा सकता है और वह उन्हें जिम्मेदार ठहराएगा।’’ उन्होंने कहा कि आईएसआईएस-के को सूची में डाला जाना समिति की यह सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता दिखाता है कि आईएसआईएस के जुड़े संगठन, खत्म होते आईएसआईएस की जगह नहीं ले पाएं।

इस बीच संयुक्त राष्ट्र में जर्मनी के राजदूत क्रिस्टोफ हेस्गेन ने भी कहा, ‘‘यह अच्छा संकेत है, यह इस समिति के कार्य के लिए अच्छा संकेत है कि हम मसूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर पाए। यह कुछ के लिए मुश्किल था लेकिन मेरी नजर में यह महत्वपूर्ण है कि हम बाधाओं से पार पाने में सफल रहे।’’

संयुक्त राष्ट्र में पोलैंड की स्थायी प्रतिनिधि जोआना व्रोनेका ने भी अजहर का नाम लिए बगैर कहा कि ‘‘मैं जम्मू कश्मीर में घातक आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को’’ वैश्विक आतंकवादी घोषित करने में सुरक्षा परिषद सदस्य देशों की उपलब्धियों को ’’रेखांकित करना चाहती हूं’’।

चीन के प्रतिनिधि याओ शाओजुन ने कहा कि 1267 प्रतिबंध समिति संयुक्त राष्ट्र एवं उसकी सुरक्षा परिषद के आतंकवाद को रोकने के लिए प्रतिबंध तंत्र की महत्ता को रेखांकित करती है। 

Web Title: Azhar's designation as global terrorist hailed as significant achievement by UNSC members

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे