ऑस्ट्रेलियाई PM ने पीएम मोदी का बनाया पंसदीदा डिश, इंस्टाग्राम पर शेयर कर नए ट्रेड डील पर कुछ यूं मनाया जश्न

By आजाद खान | Published: April 10, 2022 11:36 AM2022-04-10T11:36:54+5:302022-04-10T11:38:44+5:30

ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन ने लिखा, "भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच नया व्यापार समझौते होने की खुशी में आज खिचड़ी बनाई है, जो कि मेरे गुजरात प्रांत के मेरे प्रिय मित्र पीएम नरेंद्र मोदी की पसंदीदा डिश है।"

Australian PM made PM Modi favorite dish kichdi samosa celebrated new trade deal with india sharing Instagram | ऑस्ट्रेलियाई PM ने पीएम मोदी का बनाया पंसदीदा डिश, इंस्टाग्राम पर शेयर कर नए ट्रेड डील पर कुछ यूं मनाया जश्न

ऑस्ट्रेलियाई PM ने पीएम मोदी का बनाया पंसदीदा डिश, इंस्टाग्राम पर शेयर कर नए ट्रेड डील पर कुछ यूं मनाया जश्न

Highlightsऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन ने खिचड़ी बनाई है।पीएम मोदी को खिचड़ी बहुत पसंद है, इसलिए ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने इसे बनाई है। उन्होंने खिचड़ी को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए नए ट्रेड डील का जश्न मनाया है।

नई दिल्ली:ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन ने पीएम मोदी की पसंदीदा डिश बनाई खिचड़ी बनाई है। उन्होंने इस डिश को बनाने के बाद इंस्टाग्राम पर इसे इसे भी शेयर किया है। पीएम स्कॉट मॉरिसन ने यह डिश भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापार समझौते (India-Australia Trade Pact) के जश्न में तैयार किया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन ने समोसा भी बनाया था जिसे वह पीएम मोदी के साथ साझा करने की बात कही थी। आपको बता दें कि हाल में ही पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन के साथ एक ट्रेड पैक्ट को साइन किया है जिससे दोनों देशों के व्यापार में बड़ा असर देखने को मिलेगा। 

क्या कहा ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने

ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन ने पीएम मोदी की सबसे पसंदीदा डिश को बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। पीएम स्कॉट मॉरिसन ने लिखा है, भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच नया व्यापार समझौते होने की खुशी में आज खिचड़ी बनाई है, जो कि मेरे गुजरात प्रांत के मेरे प्रिय मित्र पीएम नरेंद्र मोदी की पसंदीदा डिश है। पत्नी, बच्चे और मां समेत सभी ने इसका स्वागत किया है। ऑस्ट्रेलियाई पीएम हर बार कुछ न कुछ इंडियन डिश बनाते रहते हैं। इससे पहले उन्होंने समोसा बनाया था जिसे वह  “ScoMosas” नाम दिया था।

दोनों देशों के बिजनेस में होगी बढ़ोतरी

आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच में हुए करार से इन दोनों देशों के बिजनेस में बढोतरी होगी। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार 27 बिलियन डॉलर से अगले पांच सालों में 45-50  बिलियन डॉलर तक ले जाने की योजना है। ऐसे में यह ट्रेड डील काफी अहम होगी। ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री ने इसे सबसे बड़ा निवेश बताया है। 

इस डील पर बोलते हुए केंद्रीय व्यापार और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ऑस्ट्रेलियाई कारोबारियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया और कहा, "हम आपको पारदर्शिता प्रदान करते हैं। हम आपको अपना विश्वास और कानून का शासन प्रदान करते हैं। हम दो लोकतांत्रिक राष्ट्र हैं, दो लोग जो खेल से प्यार करते हैं, दोनों राष्ट्रमंडल के सदस्य हैं।"

Web Title: Australian PM made PM Modi favorite dish kichdi samosa celebrated new trade deal with india sharing Instagram

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे