माली के तीन शहरों में सैन्य शिविरों पर हमला

By भाषा | Published: November 30, 2020 03:22 PM2020-11-30T15:22:04+5:302020-11-30T15:22:04+5:30

Attack on military camps in three cities of Mali | माली के तीन शहरों में सैन्य शिविरों पर हमला

माली के तीन शहरों में सैन्य शिविरों पर हमला

बामाको (माली), 30 नवंबर (एपी) उत्तरी माली के कीडाल, गाओ और मेनाका शहरों में स्थित सैन्य शिविरों में सोमवार को एक साथ हमले किये गए। स्थानीय निवासियों और संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इन सैन्य शिविरों में कई देशों के सैनिक रह रहे हैं।

अभी तक इन हमलों की किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन हमलों के तौर तरीकों से इनके पीछे जेहादी संगठन अलकायदा के होने की आशंका जतायी जा रही है।

कीडाल के निवासी सुलेमान मोहम्मद अली ने कहा कि उसने सैन्य शिविर की ओर से दस से अधिक धमाकों की आवाज सुनी। इस शिविर में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक और ऑपरेशन बारखाने से जुड़े फ्रांसीसी सैनिक रह रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने तीनों शहरों पर हुए हमलों की पुष्टि की है।

उन्होंने कहा कि सोमवार को कीडाल स्थित सैन्य शिविरों पर रॉकेट से हमले किये गए तथा गाओ और मेनाका में भी इसी प्रकार के हमले हुए।

उन्होंने नाम उजागर न करने की शर्त पर यह जानकारी दी।

इससे अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।

अभी तक किसी समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन हमले के तरीकों को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि इसके पीछे जिहादी संगठन अलकायदा का हाथ हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Attack on military camps in three cities of Mali

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे