पाकिस्तान में महंगाई चरम परः दूध 180 रुपये प्रति लीटर, टिंडे और लौकी की कीमतों ने भी छुआ आसमान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 15, 2019 05:33 AM2019-04-15T05:33:21+5:302019-04-15T05:33:21+5:30

पाकिस्तान के टमाटर और दूध के अलावा अन्य सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. जहां तुरई और टिंडे के दाम 120 रुपए किलो और 80 रुपए किलो हैं, वहीं गोभी 60 रुपए किलो और लौकी 80 रुपए किलो है. टमाटर के दाम पिछले महीने से ही 120-140 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं.

At the peak of inflation in Pakistan: milk prices of 180 liters, tinday and gourd also very costly | पाकिस्तान में महंगाई चरम परः दूध 180 रुपये प्रति लीटर, टिंडे और लौकी की कीमतों ने भी छुआ आसमान

पाकिस्तान में महंगाई चरम परः दूध 180 रुपये प्रति लीटर, टिंडे और लौकी की कीमतों ने भी छुआ आसमान

कराची, 14 अप्रैल: कंगाली के मुहाने पर खड़े पाकिस्तान में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. जहां अंतर्राष्ट्रीय जगत पर वह अपनी साख को बचाए रखने के लिए तमाम कदम उठा रहा है, वहीं घरेलु मोर्चे पर भी पाकिस्तान की स्थिति धीरे-धीरे मात खा रहा है. पाकिस्तान में खाने-पीने की चीजों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. टमाटर की बढ़ती कीमतों के बाद दूध के दाम आसमान छू रहे हैं. कराची डेयरी फामर्स असोसिएशन ने बीते बुधवार को दूध के दाम 23 रु पए बढ़ा दिए हैं. ऐसे में फुटकर दुकानों पर दूध 120 रुपए लीटर बिक रिहा है.

जिला प्रशासन ने भले ही दूध के दाम 94 रुपए तय किए हों, लेकिन बड़ी संख्या में दूध विक्रेता 120 रुपए से 180 रु पए तक में दूध बेच रहे हैं. असोसिएशन का कहना है कि सरकार ने कई बार निवेदन के बाद भी दूध के दाम बढ़ाने से इनकार कर दिया, इसके बाद दूध विक्रेताओं को खुद रेट बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा. असोसिएशन के शाकिर गुर्जर ने बताया, हम सरकार के लोगों से मिले और अपनी बात उनके सामने रखी, लेकिन उन्होंने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. चारे के दाम कई गुना बढ़ गए हैं.

पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही है, इस कारण ट्रांसपोर्टेशन का खर्च भी बढ़ गया है. जिला प्रशासन का कहना है कि ज्यादा कीमत पर दूध बेचने वालों के खिलाफ वह कार्रवाई करेंगे. प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर दुकानों पर दूध करीब 120 रुपए लीटर बिक रहा है, जो गैर-कानूनी है. प्रशानिक अधिकारियों ने कई दुकानों पर छापा मारा है और कई दुकानदारों पर कुल 103,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

टिंडे 120, लौकी 80 रुपए किलो पाकिस्तान के टमाटर और दूध के अलावा अन्य सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. जहां तुरई और टिंडे के दाम 120 रुपए किलो और 80 रुपए किलो हैं, वहीं गोभी 60 रुपए किलो और लौकी 80 रुपए किलो है. टमाटर के दाम पिछले महीने से ही 120-140 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं.

Web Title: At the peak of inflation in Pakistan: milk prices of 180 liters, tinday and gourd also very costly

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे