अमेरिका में थम नहीं रहा कोरोना वायरस का कहर, मिसिसिपी के 8 सांसद कोविड-19 से संक्रमित

By निखिल वर्मा | Published: July 8, 2020 11:54 AM2020-07-08T11:54:39+5:302020-07-08T11:58:14+5:30

मिसिसिपी में कोरोना वायरस के 32 हजार से ज्यादा मामले आए हैं और यहां 1100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है

At least 8 Mississippi lawmakers test positive for COVID-19 | अमेरिका में थम नहीं रहा कोरोना वायरस का कहर, मिसिसिपी के 8 सांसद कोविड-19 से संक्रमित

दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस अमेरिका में ही आए हैं.

Highlightsदुनिया भर में कोरोना वायरस के 1.19 करोड़ केस आ चुके हैंपूरी दुनिया में कोरोना वायरस से 5.46 लाख लोगों की मौत हुई है

अमेरिका के मिसिसिपी के कम से कम आठ सांसदों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से लेफ्टिनेंट गवर्नर डेल्बर्ट होजमैन और हाउस स्पीकर फिलिप गुन पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित होने की घोषणा कर चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. थोमस डोब्स ने कहा कि मंगलवार को कैपिटोल के कर्मचारियों और सांसदों के बीच कोरोना वायरस के कम से कम 11 संदिग्ध मामले थे। डोब्स ने कहा कि घातक वायरस राज्य में पार्टी और अन्य संगोष्ठियों में फैल रहा है। उन्होंने बताया कि मास्क ना पहनने और लोगों के एक-दूसरे के काफी नजदीक खड़े होने की वजह से संक्रमण के मामले राज्य में तेजी से बढ़ रहे हैं। 

दुनिया में कोविड-19 के सर्वाधिक 30 लाख मामले अमेरिका में हैं। संक्रमण के कारण देश में करीब 1,33,972 लोगों की मौत हो चुकी है। विशेषज्ञों का कहना है कि वास्तविक मृतक संख्या इससे कहीं अधिक होगी। इसकी वजह यह है कि कई मामलों में तो जांच से पहले ही लोगों की मौत हो गई और मामूली संक्रमण के मामले तो दर्ज ही नहीं किए गए। अमेरिका में संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 15 जून तक यहां प्रतिदिन संक्रमण के 20,000 तक नए मामले सामने आ रहे थे।

भारत में कोविड-19 के मामले बढ़कर 7,42,417 हुए

देश में कोविड-19 के 22,752 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 7,42,417 हो गयी जबकि इस संक्रमण से 482 और लोगों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 20,642 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अपडेट आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कोविड-19 के 4,56,830 मरीज ठीक हो चुके हैं और 2,64,944 लोगों का इलाज जारी है

अधिकारी ने कहा, ‘‘ मरीजों के ठीक होने की दर करीब 61.53 प्रतिशत है।’’ केाविड-19 के कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। देश में लगातार छठे दिन 20,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

Web Title: At least 8 Mississippi lawmakers test positive for COVID-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे