कांगो गणराज्य के पूर्वी शहर में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त, 29 लोगों की मौत

By भाषा | Published: November 25, 2019 08:38 AM2019-11-25T08:38:58+5:302019-11-25T08:38:58+5:30

विमान में 17 यात्री और चालक दल के दो सदस्य सवार थे।

At Least 29 Killed as Plane Crashes into Homes in Eastern Democratic Republic of Congo | कांगो गणराज्य के पूर्वी शहर में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त, 29 लोगों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsबयान के अनुसार, ‘‘ अभी तब मलबे में से 29 शव बरामद किए गए हैं।’‘बिजी बी ड्रोनियर-228’ हवाईअड्डे के पास दो घर में जा गिरा। 

कांगो गणराज्य के पूर्वी शहर गोमा में एक छोटे विमान के उड़ान भरने के बाद घनी आबादी वाले क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 29 लोगों की जान चली गई। उत्तरी किवू क्षेत्र की सरकार ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में हादसे का जमीन पर शिकार हुए 16 लोगों के अलावा विमान में सवार 19 लोगों में से जीवित बचे लोग शामिल हैं।

विमान में 17 यात्री और चालक दल के दो सदस्य सवार थे। बयान के अनुसार, ‘‘ अभी तब मलबे में से 29 शव बरामद किए गए हैं।’’ उप परिवहन मंत्री जैक्स युमा किपुया ने पहले कहा था कि ‘बिजी बी ड्रोनियर-228’ हवाईअड्डे के पास दो घर में जा गिरा। 

Web Title: At Least 29 Killed as Plane Crashes into Homes in Eastern Democratic Republic of Congo

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे