बांग्लादेश: तेज रफ्तार बस के खाई में गिरने से कम से कम 17 लोगों की हुई मौत, 30 यात्री घायल

By भाषा | Published: March 19, 2023 02:30 PM2023-03-19T14:30:24+5:302023-03-19T14:40:54+5:30

मामले में बोलते हुए मदारीपुर के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मसूद आलम ने बताया है कि घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आलम के मुताबिक, "ऐसा माना जा रहा है कि यह दुर्घटना लापरवाही से गाड़ी चलाने और बस में यांत्रिक खराबी के कारण हुई।"

At least 17 killed 30 injured as speeding bus falls into gorge Bangladesh | बांग्लादेश: तेज रफ्तार बस के खाई में गिरने से कम से कम 17 लोगों की हुई मौत, 30 यात्री घायल

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsबांग्लादेश में एक बस के खाई में गिर जाने से 17 लोगों की जान चली गई है।इसके अलावा इस हादसे में 30 घायल भी हुए है और इन में से कुछ की हालत काफी गंभीर है। वहीं इस हादसे के पीछे कई अलग-अलग कारण बताए जा रहे है।

ढाका: बांग्लादेश में रविवार को एक तेज रफ्तार बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए हैं। यह जानकारी मीडिया की खबर से मिली है। पुलिस ने बताया कि एमाद परिवहन द्वारा संचालित एवं ढाका जा रही बस सुबह करीब साढ़े सात बजे मदारीपुर में एक एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित हो गई। इसके बाद यह घटना घटी है। 

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या-पुलिस

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में मृतक संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की स्थिति गंभीर है। मदारीपुर के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मसूद आलम ने बताया कि घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आलम के मुताबिक, "ऐसा माना जा रहा है कि यह दुर्घटना लापरवाही से गाड़ी चलाने और बस में यांत्रिक खराबी के कारण हुई।" 

राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर तैनात हुई गाड़ियां

वहीं, दमकल विभाग के उप सहायक निदेशक शिप्लू अहमद ने कहा है कि "ऐसा माना जा रहा है कि तेज रफ्तार बस का पहिया फट गया और उसके चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे बस खाई में गिर गई।’’ अग्निशमन सेवा अधिकारी लीमा खानम ने बताया कि घटनास्थल पर दमकल सेवा की तीन इकाइयां राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। 

ऐसे में उन्होंने बताया कि मृतकों और घायलों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं, शोनाडांगा बस स्टेशन के अधिकारी मोहम्मद सबुज खान ने बताया कि बस में 43 से अधिक यात्री सवार थे। 

Web Title: At least 17 killed 30 injured as speeding bus falls into gorge Bangladesh

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे