कनाडा में एस्ट्राजेनेका टीके को मिली मंजूरी

By भाषा | Published: February 26, 2021 08:59 PM2021-02-26T20:59:10+5:302021-02-26T20:59:10+5:30

AstraZeneca vaccine gets approval in Canada | कनाडा में एस्ट्राजेनेका टीके को मिली मंजूरी

कनाडा में एस्ट्राजेनेका टीके को मिली मंजूरी

टोरंटो, 26 फरवरी (एपी) कनाडा की नियामक एजेंसियों ने शुक्रवार को सभी वयस्कों के लिए कोरोना वायरस के एस्ट्राजेनेका टीके को मंजूरी प्रदान कर दी।

फाइजर और मॉडर्ना के बाद कोविड-19 का यह तीसरा टीका है जिसे कनाडा में मंजूरी दी गई है।

‘हेल्थ कनाडा’ ने 18 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए इस टीके को मंजूरी दी है।

गौरतलब है कि फ्रांस समेत कुछ अन्य देशों ने केवल 65 साल से कम उम्र के लोगों के लिए एस्ट्राजेनेका टीके को मंजूरी दी है।

यह टीका, परीक्षण में 62 प्रतिशत प्रभावी सिद्ध हुआ है और पहले जिन टीकों की मंजूरी दी गई थी उनकी तुलना में कम सुरक्षा देने वाला प्रतीत होता है लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि 50 प्रतिशत से अधिक प्रभाव वाला कोई भी टीका संक्रमण को फैलने से रोकने में सहायक होगा।

हेल्थ कनाडा ने कहा कि चार क्लिनिकल ट्रायल और अन्य देशों में एस्ट्राजेनेका को मंजूरी मिलने के बाद प्राप्त आंकड़ों के आधार पर यह निर्णय लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AstraZeneca vaccine gets approval in Canada

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे