भारत के 5 राज्यों में चुनाव के लिए फेसबुक ने कसी कमर, हेट स्पीच हटाने के लिए टास्क फोर्स तैनात

By भाषा | Published: October 6, 2018 09:13 PM2018-10-06T21:13:48+5:302018-10-06T21:13:48+5:30

Vidhan Sabha Chunav 2018: भारत के पाँच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के विधान सभा चुनाव के लिए 12 नवंबर से सात दिसंबर के बीच मतदान होगा।  11 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएगा।

assembly elections 2018 facebook said will appoint special action force of Indian elections to stop hate speech | भारत के 5 राज्यों में चुनाव के लिए फेसबुक ने कसी कमर, हेट स्पीच हटाने के लिए टास्क फोर्स तैनात

कैंब्रिज एनालिटिका नामक ब्रिटिश कंपनी पर फेसबुक डेटा का दुरुपयोग करके चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगे थे। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, छह अक्टूबर: सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म फेसबुक ने शनिवार को कहा कि वह ‘स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव’ के लिए लोगों एवं नेताओं को उसके प्लेटफॉर्म के जरिए संवाद के लिए प्रोत्साहित करेगा। हालांकि, चुनाव के दौरान नफरत भरे भाषण के प्रसार पर रोक लगाने के लिए कंपनी एक कार्यदल की तैनाती करेगी। 

फेसबुक के पब्लिक पॉलिसी ईएमईए के उपाध्यक्ष रिचर्ड एलन ने संवाददाताओं से कहा, “हम चाहते हैं कि हमारे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव एवं सकारात्मक संवाद के लिए हो। हम नेताओं से बातचीत करने वाले लोगों का स्वागत करते हैं लेकिन हम नहीं चाहते हैं कि लोग इस मंच का दुरूपयोग करें।” 

कंपनी चुनाव के दौरान विचारों को प्रभावित करने, नफरत भरे भाषण के प्रसार सहित अन्य मुद्दों के लेकर आलोचना झेलती रही है। 

फेसबुक ने घृणास्पद बातों के प्रसार को रोकने के लिए एक नीति पर काम करना शुरू किया है। इसके तहत कंपनी नफरत एवं हिंसा फैलाने वाली सामग्रियों के अपने प्लेटफॉर्म से हटा देगी।

भारत के पाँच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के विधान सभा चुनाव के लिए 12 नवंबर से सात दिसंबर के बीच मतदान होगा।  11 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएगा।

एलन ने कहा कि विभिन्न देशों में अलग-अलग तरह से दुरूपयोग होता है लेकिन उनका सिद्धांत एक है। उन्होंने कहा कि फेसबुक इस मुद्दे के समाधान के लिए अपनी नीति को और कारगर बनाने की दिशा में काम कर रहा है।

उन्होंने कहा, “जब हम आगामी चुनावों के बारे में सोचते हैं तो निश्चित तौर पर दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के नाते भारत सबसे अहम हो जाता है। इसके लिए हमारे पास एक कार्यबल है। इसमें सुरक्षा एवं सामग्री विशेषज्ञ शामिल होते हैं। हम यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि भारत या ब्रिटेन या किसी अन्य देश में किस प्रकार दुरूपयोग होता है।” 

उनका यह बयान इस साल होने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनावों के परिप्रेक्ष्य में अहम है। 
 

Web Title: assembly elections 2018 facebook said will appoint special action force of Indian elections to stop hate speech

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे