लाइव न्यूज़ :

Arshad Nadeem paris gold medal: 25 करोड़ रुपये, छप्पर फाड़ पैसों की बारिश, अरशद नदीम को गिफ्ट में कार, भैंस और जमीन, देखें इनामी राशि लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 14, 2024 11:31 AM

Arshad Nadeem paris gold medal: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में नदीम के सम्मान में आयोजित एक विशेष समारोह में इस स्टार एथलीट को 15 करोड़ रुपये (पांच लाख 38 हजार डॉलर) देने की घोषणा की।

Open in App
ठळक मुद्देअरशद नदीम के कोच सलमान इकबाल बट को भी 50 लाख रुपये (18 हजार डॉलर) दिए गए।नई कार की चाबियां भी सौंपी जिसका विशेष पंजीकरण नंबर ‘पीएके 92.97’ है।पेरिस में नदीम द्वारा 92.97 मीटर के थ्रो को दर्शाता है जो एक ओलंपिक रिकॉर्ड है।

Arshad Nadeem paris gold medal: ओलंपिक भाला फेंक स्वर्ण पदक विजेता अरशद नदीम को कुल 25 करोड़ रुपये (आठ लाख 97 हजार डॉलर) की इनामी राशि मिली जबकि पाकिस्तान ने पेरिस खेलों में उनके रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन का जश्न मनाना जारी रखा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में नदीम के सम्मान में आयोजित एक विशेष समारोह में इस स्टार एथलीट को 15 करोड़ रुपये (पांच लाख 38 हजार डॉलर) देने की घोषणा की। शरीफ ने यह घोषणा पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज के मियां चन्नू जिले के एक गांव में नदीम के घर जाने और उन्हें 10 करोड़ रुपये (तीन लाख 59 हजार डॉलर) का चेक सौंपने के कुछ घंटों बाद की। मरियम ने उन्हें एक नई कार की चाबियां भी सौंपी जिसका विशेष पंजीकरण नंबर ‘पीएके 92.97’ है जो पेरिस में नदीम द्वारा 92.97 मीटर के थ्रो को दर्शाता है जो एक ओलंपिक रिकॉर्ड है। नदीम के कोच सलमान इकबाल बट को भी 50 लाख रुपये (18 हजार डॉलर) दिए गए।

शरीफ ने नदीम के लिए इनामी राशि की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘आपने 25 करोड़ पाकिस्तानियों की खुशी दोगुनी कर दी है क्योंकि हम कल अपना स्वतंत्रता दिवस भी मनाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज हर पाकिस्तानी खुश है और पूरे देश का मनोबल आसमान छू रहा है।’’ नदीम के पिता दिहाड़ी मजदूर हैं।

नदीम ने मंगलवार को कहा, ‘‘यह भावना बहुत अच्छी है। मुझे उम्मीद है कि मैं फिट रहूंगा और एक दिन विश्व रिकॉर्ड तोड़ूंगा।’’ पिछले गुरुवार को नदीम ने पूरे पाकिस्तान को जश्न मनाने का मौका दिया जब उनके थ्रो ने आसानी से नॉर्वे के एंड्रियास थोरकिल्डसन के 2008 में बनाए गए 90.57 मीटर के पिछले ओलंपिक रिकॉर्ड को पार कर लिया।

यह तोक्यो खेलों के चैंपियन भारत के नीरज चोपड़ा के प्रयास से भी काफी आगे था जिन्होंने 89.45 मीटर का अपना सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। मरियम ने एक बयान में कहा, ‘‘अरशद नदीम ने देश को अभूतपूर्व खुशी दी है।’’ नदीम ने 40 वर्षों में पाकिस्तान का पहला ओलंपिक स्वर्ण जीता।

इससे पहले पुरुष हॉकी टीम ने 1984 के लॉस एंजिलिस खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। पाकिस्तान का पिछला ओलंपिक पदक 1992 के बार्सीलोना खेलों में हॉकी का कांस्य पदक था। मरियम ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा, ‘‘माता-पिता की दुआएं किसी व्यक्ति को ऊंचाइयों पर ले जाती हैं।’’ उन्होंने इस दौरान नदीम और उनकी मां रजिया परवीन के साथ एक तस्वीर भी साझा की।

मंगलवार को ही नदीम और उनके परिवार को शरीफ द्वारा आयोजित एक समारोह में भाग लेने के लिए मुल्तान से एक विशेष उड़ान से इस्लामाबाद भेजा गया। कैबिनेट बैठक के दौरान नदीम की सराहना की गई। शरीफ ने कहा, ‘‘नदीम ने अपनी दिन-रात की कड़ी मेहनत, माता-पिता की प्रार्थनाओं और कोच के प्रशिक्षण से दुनिया भर में पाकिस्तान का नाम ऊंचा किया है।’’

पाकिस्तान खेल जगत में मुख्य रूप से क्रिकेट के लिए जाना जाता है और उसकी टीम ने 1992 में विश्व कप जीता था। पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पॉडकास्ट में कहा, ‘‘उसे झंडा लहराते और ओलंपिक की घंटी बजाते हुए देखना अविश्वसनीय था’’ पाकिस्तान की टेस्ट टीम के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा कि नदीम को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में आमंत्रित किया जाएगा। 

टॅग्स :पेरिस ओलंपिक 2024Arshad Nadeemनीरज चोपड़ापाकिस्तानशहबाज शरीफPakistan ArmyShehbaz Sharif
Open in App

संबंधित खबरें

भारतArshad Nadeem-Neeraj Chopra: नीरज और नदीम की मां ने दिया इंसानियत का पैगाम, हार-जीत तो होती ही रहती है...

विश्वVideo: पाक ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम यूएन द्वारा घोषित लश्कर आतंकी से मिले, दोनों की बातचीत हुई वायरल

भारतGold Medalist Pramod Bhagat Banned: 18 माह बैन!, टोक्यो में जीता गोल्ड, पेरिस पैरालम्पिक से बाहर, ‘वेयरअबारट’ नियम उल्लंघन

विश्वOlympics 2024, Javelin: पाकिस्तानी खिलाड़ी पर तोहफे की बौछार, मिले इतने करोड़ और साथ में लक्जरी कार

विश्वVideo: ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम को पाकिस्तानियों ने बना दिया तमाशा, 100 और 200 रुपये देकर खिंचाई फोटो, सोशल मीडिया पर गुस्सा

विश्व अधिक खबरें

विश्व'मेरे पिता और अन्य शहीदों का घोर अपमान किया गया': शेख हसीना ने बांग्लादेश हिंसा पर तोड़ी चुप्पी

विश्वVIDEO: बांग्लादेश संकट के बीच सोशल मीडिया पर हैशटैग 'ऑल आइज ऑन हिन्दूज' कर रहा है ट्रेंड

विश्वBangladesh Inflation Reaches: उथल पुथल के बीच जनता का तेल निकालने वाली सरकार!, बांग्लादेश में महंगाई से जनता त्रस्त, 12 साल के उच्चस्तर पर 

विश्वहिंदुओं पर हुआ अत्याचार, बांग्लादेश के PM मोहम्मद यूनुस बोले, 'हां, मैं कबूल करता हूं, कत्लेआम हुआ! हाथ जोड़कर माफी..',

विश्वBangladesh: मोहम्मद यूनुस ने ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया, हिंदू समुदाय को दिया सुरक्षा का भरोसा