तीर कमान से हुआ हमला आतंकवादी कार्रवाई प्रतीत होता है : नावे के अधिकारी

By भाषा | Published: October 14, 2021 06:27 PM2021-10-14T18:27:32+5:302021-10-14T18:27:32+5:30

Arrow command attack appears to be terrorist act: Navy officials | तीर कमान से हुआ हमला आतंकवादी कार्रवाई प्रतीत होता है : नावे के अधिकारी

तीर कमान से हुआ हमला आतंकवादी कार्रवाई प्रतीत होता है : नावे के अधिकारी

कोंग्सबर्ग (नार्वे), 14 अक्टूबर (एपी) नार्वे की आतंरिक सुरक्षा एजेंसी ने बृहस्पतिवार को कहा है कि तीर कमान से हुआ हमला आतंकवादी कार्रवाई प्रतीत होता है जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी।

पीएसटी नाम से विख्यात एजेंसी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार रात को नार्वे के छोटे कस्बे में हुआ हमला, ‘‘मौजूदा समय में आतंकवादी घटना प्रतीत होती है।’’

बयान में कहा, ‘‘विस्तृत जांच से स्पष्ट होगा कि हमले के पीछे उद्देश्य क्या था।’’ बयान में कहा गया कि पीएसटी को संदिग्ध हमलावर के बारे में पहले से जानकारी थी। हालांकि, एजेंसी ने आरोपी के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि डेनमार्क निवासी हमले का संदिग्ध है जिसने धर्म परिवर्तित कर इस्लाम स्वीकार कर लिया था और पहले ही उसे कट्टरपंथी के तौर पर चिह्नित किया गया था।

आंतरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि नार्वे में आतंकवाद के खतरे को लेकर जारी चेतावनी के स्तर में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह ‘मध्यम’ श्रेणी की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arrow command attack appears to be terrorist act: Navy officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे