अर्जेंटीना के राफेल ग्रॉसी IAEA के नए प्रमुख निर्वाचित, रोमानिया के राजनयिक कॉर्नेल फेरूटा को पछाड़ा

By भाषा | Published: October 29, 2019 08:23 PM2019-10-29T20:23:16+5:302019-10-29T20:23:16+5:30

आईएईए की पूर्व प्रमुख जापान की यूकिया अमानो की जुलाई में मौत के बाद यह चुनाव कराना पड़ा। आईएईए में अर्जेंटीना के राजदूत ग्रॉसी का निर्वाचन ऐसे महत्वपूर्ण समय में हुआ है जब ईरान 2015 के ऐतहासिक समझौते के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं को धीरे-धीरे कम कर रहा है।

Argentina's Rafael Grossi elected IAEA's new head, beating Romanian diplomat Cornel Feruta | अर्जेंटीना के राफेल ग्रॉसी IAEA के नए प्रमुख निर्वाचित, रोमानिया के राजनयिक कॉर्नेल फेरूटा को पछाड़ा

अर्जेंटीना के राफेल ग्रॉसी को मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था (आईएईए) का प्रमुख निर्वाचित किया गया। (Image Courtesy: Faceboo/Rafael Mariano Grossi)

Highlightsअर्जेंटीना के राफेल ग्रॉसी को मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था (आईएईए) का प्रमुख निर्वाचित किया गया।ग्रॉसी ने रोमानिया के राजनयिक कॉर्नेल फेरूटा को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) का महानिदेशक बनने के लिये पराजित किया।

अर्जेंटीना के राफेल ग्रॉसी को मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था (आईएईए) का प्रमुख निर्वाचित किया गया। ग्रॉसी ने रोमानिया के राजनयिक कॉर्नेल फेरूटा को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) का महानिदेशक बनने के लिये पराजित किया।

आईएईए की पूर्व प्रमुख जापान की यूकिया अमानो की जुलाई में मौत के बाद यह चुनाव कराना पड़ा। आईएईए में अर्जेंटीना के राजदूत ग्रॉसी का निर्वाचन ऐसे महत्वपूर्ण समय में हुआ है जब ईरान 2015 के ऐतहासिक समझौते के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं को धीरे-धीरे कम कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस समझौते से अपने देश को अलग कर लिया था। इसके बाद उन्होंने ईरान पर कई प्रतिबंध भी लगाए थे।

राजनयिक सूत्रों के मुताबिक, तीसरे दौर की मतगणना में आईएईए के 35 सदस्यीय संचालक मंडल के 24 सदस्यों के मत ग्रॉसी को मिले जबकि फेरूटा को 10 वोट मिले।

वियना में संयुक्त राष्ट्र में फ्रांसीसी राजदूत जेवियर स्टीकर ने ट्विटर पर कहा, ‘‘राफेल ग्रॉसी के संचालक मंडल के बहुमत का समर्थन हासिल कर लेने से आईएईए ने अपने महानिदेशक को निर्वाचित करने की दिशा में निर्णायक कदम उठाया है।’’

आईएईए जनरल कॉन्फ्रेंस के बोर्ड की पसंद को मंजूरी देने की उम्मीद है। ग्रॉसी किसी लातिन अमेरिकी देश से आईएईए का प्रमुख बनने वाले पहले व्यक्ति हैं। ऐसा समझा जाता है कि उन्हें अमेरिका का समर्थन हासिल है।

ग्रॉसी ने कहा है कि वह ‘‘बिना छुपे एजेंडे’ के ‘सबके लिये ईमानदार मध्यस्थ बनना चाहते हैं।’’ उन्होंने सितंबर में एक साक्षात्कार में कहा था, ‘‘ईरान के प्रति मेरा नजरिया बेहद दृढ़ लेकिन निष्पक्ष होगा।’’ वरिष्ठ राजनयिक ग्रॉसी 2013 में वियना में संयुक्त राष्ट्र के स्थायी प्रतिनिधि बने थे।

Web Title: Argentina's Rafael Grossi elected IAEA's new head, beating Romanian diplomat Cornel Feruta

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे