कनाडा में हिंदू मंदिर पर लिखे गए देश विरोधी नारे, भारत सरकार ने जताई नाराजगी

By अंजली चौहान | Published: January 31, 2023 11:50 AM2023-01-31T11:50:54+5:302023-01-31T11:53:45+5:30

भारतीय दूतावास ने मंगलवार को कनाडा सरकार को इस संबंध में संज्ञान लेने और मामले की जांच करने के संबंध में अपनी बात रखी है।

Anti-national slogans written on Hindu temple in Canada Government of India expressed displeasure | कनाडा में हिंदू मंदिर पर लिखे गए देश विरोधी नारे, भारत सरकार ने जताई नाराजगी

फाइल फोटो

Highlightsकनाडा में गौरी शंकर मंदिर की दीवारों पर लिखे गए देश विरोदी नारे।कनाडा स्थित भारतीय दूतावास ने मामले को गंभीर बताते हुए इसकी जांच की मांग की है। बता दें कि कनाडा में पहले भी हिंदू मंदिरों में हमले की खबरे सामने आती रही है, पिछले सालों में इन घटनाओं में इजाफा देखा गया है।

नई दिल्ली: कनाडा में हिंदू मंदिर की दीवारों पर लिखे गए देश विरोधी नारों से एक बार फिर माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। कनाडा के ब्रैम्पटन, ग्रेटर टोरंटो में गौरी शंकर मंदिर में तोड़फोड़ और मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे जाने से भारतीय समुदाय ने इसकी कड़ी निंदा की है। मामले के सामने आने के बाद भारत सरकार ने इसका संज्ञान लेते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

कनाडा स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि मंदिर में तोड़फोड़ से कनाडा में स्थित भारतीय समुदाय की धार्मिक भावना आहत हुई है। अपनी चिंता जाहिर करते हुए अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन से आपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। 

भारतीय दूतावास ने मंगलवार को कनाडा सरकार को इस संबंध में संज्ञान लेने और मामले की जांच करने के संबंध में अपनी बात रखी है। भारतीय दूतवासा ने घटना की कड़ी निंदा की है और हिंदू धर्म के लिए पनप रही इस नफरत पर चिंता व्यक्त की है।

कनाडा पुलिस ने मामले की सख्ती से जांच का आश्वासन दिया है। फिलहाल कनाडा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पहले भी हुई है ऐसी घटनाएं

दरअसल, ये पहली बार नहीं है जब विदेश में किसी हिंदू मंदिर की दीवारों पर भारत के विरोध में नारे न लिखे गए हो। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसी घटना सामने आई। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के श्री शिव विष्णु मंदिर की दीवारों पर रात के समय तथाकथित खालिस्तान समर्थकों ने नफरत भरे नारे लिखे थे। सुबह जब मंदिर प्रबंधन ने मंदिर में तोड़फोड़ और दीवारों पर नारे देखे तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय दूतावास ने संघीय सरकार के सामने इस मुद्दे को उठाया था। 

वहीं, कनाडा में पहले भी ऐसी घटना सामने आई है। पिछले साल जुलाई में ऐसी कई घटनाएं सामने आई थी। भारतीय विदेश मंत्रालय ने संबंध में सितंबर में बयान कर इन सभी घटनाओं की कड़ी निंदा की थी। भारत सरकार ने कनाडा में तेजी से हिंदू मंदिर के खिलाफ हो रही इस घटना में इजाफा देखा था और इस मामले की उचित जांच की मांग उठाई थी। 

Web Title: Anti-national slogans written on Hindu temple in Canada Government of India expressed displeasure

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे