नई आफत! पीने के पानी में मिला दिमाग खाने वाला अमीबा, इस देश के 8 शहरों में अलर्ट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: September 28, 2020 07:35 AM2020-09-28T07:35:18+5:302020-09-28T07:35:18+5:30

दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस संक्रमण के संकट के बीच एक नई आफत ने आहट दी है। अमेरिका के टेक्सास में पीने के पानी में दिमाग को खाने वाला अमीबा मिला है। इसका नाम नेगलेरिया फाउलरली है।

Amoeba found in drinking water alert in eight cities of America, death rate 97 percent | नई आफत! पीने के पानी में मिला दिमाग खाने वाला अमीबा, इस देश के 8 शहरों में अलर्ट

अमेरिका: पीने के पानी में मिला दिमाग को खाने वाला घातक अमीबा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअमेरिका के टेक्सास में पीने के पानी में मिला दिमाग को खाने वाला घातक अमीबाइस अमीबा के संक्रमण के फैल जाने पर 97 % लोगों का बचना मुश्किल, अमेरिका के 8 शहरों में अलर्ट

वाशिंगटन: अमेरिका के टेक्सास में पीने के पानी में दिमाग को खाने वाला घातक अमीबा मिलने से 8 शहरों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. 8 सितंबर को एक 6 साल के बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चे के शरीर में अमीबा का संक्रमण मिलने पर पीने के पानी की जांच के बाद चौंकाने वाली जानकारी सामने आई.

इस तरह के अमीबा के संक्रमण के दिमाग में फैल जाने पर 97 % लोगों का बचना बेहद मुश्किल होता है. इस अमीबा का नाम नेगलेरिया फाउलरली बताया जा रहा है.

दक्षिण पूर्व टेक्सास के लेक जैक्शन, फ्रीपोर्ट, एंगलेटोन, ब्राजोरिया, रिचवुड, ऑयस्टर क्रीक, क्लूट, रोजेनबर्ग के लोगों से कहा गया है कि वे पानी का इस्तेमाल नहीं करें. लेक जैक्शन इलाके में आपदा की घोषणा की गई है. लोगों को पानी नहीं पीने की सलाह दी गई है. प्रशासन इस गंदे पानी को निकालने का प्रयास कर रहा है.

गर्म पानी में रहता है ये अमीबा

अमेरिका के बीमारी रोकथाम केंद्र के मुताबिक दिमाग को खाने वाला जीवाणु आमतौर पर मिट्टी, गर्म झील, नदियों और गर्म जलधाराओं में पाया जाता है. यह ठीक से रखरखाव नहीं किए जाने वाले स्वीमिंग पूल और फैक्ट्रियों से छोड़े गए गर्म पानी में भी रहता है.

सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल के अनुसार, लोग तैराकी के दौरान इस तरह के अमीबा के शिकार होते हैं. तैराकी के दौरान नेगलेरिया फाउलरली नाक के रास्ते दिमाग तक पहुंचकर दिमाग की कोशिकाओं को खाना शुरू कर देता है. अमेरिका में 1962 से लेकर 2018 के बीच 145 लोग इस जीवाणु की चपेट में आ गए थे. उनमें से केवल 4 लोग ही जिंदा बच पाए.

Web Title: Amoeba found in drinking water alert in eight cities of America, death rate 97 percent

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे