अमेरिकी सीनेटर ने भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए ट्रम्प की आलोचना की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 18, 2019 06:19 PM2019-06-18T18:19:06+5:302019-06-18T18:19:06+5:30

भारत ने इस्पात और एल्युमिनियम पर अधिक आयात शुल्क लगाने के अमेरिकी कदम पर जवाबी कार्रवाई की है. सीनेटर ने कहा, भारत ने राष्ट्रपति ट्रम्प के व्यापार युद्ध के जवाब में बादाम पर 75 % शुल्क लगाया है. कैलिफोर्निया भारत को 65 करोड़ डॉलर मूल्य का बादाम निर्यात करता है. राष्ट्रपति ट्रंप को हमारे सहयोगी के साथ व्यापार संबंध को नुकसान पहुंचाना बंद करना चाहिए.

Americi senator blames donald trump for imposing tarrifs on india | अमेरिकी सीनेटर ने भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए ट्रम्प की आलोचना की

अमेरिकी सीनेटर ने भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए ट्रम्प की आलोचना की

Highlights भारत का अमेरिका को निर्यात 2017-19 में 47.9 अरब डॉलर था.अमेरिका से आयात 26.7 अरब डॉलर था.व्यापार संतुलन भारत के पक्ष में है.

एक शीर्ष अमेरिकी सीनेटर ने भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को खराब करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्रम्प के फैसलों से कैलिफोर्निया के बादाम उत्पादकों को नुकसान हो रहा है, क्योंकि ये हर साल भारत को 65 करोड़ डॉलर से ज्यादा का बादाम निर्यात करते हैं. अमेरिका से आने वाले बादाम, अखरोट समेत 28 उत्पादों पर सीमाशुल्क बढ़ाने की भारत की घोषणा के बाद कैलिफोर्निया की सीनेटर डियेन फीनस्टीन ने ट्रम्प की आलोचना की है.

भारत ने इस्पात और एल्युमिनियम पर अधिक आयात शुल्क लगाने के अमेरिकी कदम पर जवाबी कार्रवाई की है. सीनेटर ने कहा, भारत ने राष्ट्रपति ट्रम्प के व्यापार युद्ध के जवाब में बादाम पर 75 % शुल्क लगाया है. कैलिफोर्निया भारत को 65 करोड़ डॉलर मूल्य का बादाम निर्यात करता है. राष्ट्रपति ट्रंप को हमारे सहयोगी के साथ व्यापार संबंध को नुकसान पहुंचाना बंद करना चाहिए.

अमेरिकी अधिकारियों ने आगामी उत्पादन वर्ष में कैलिफोर्निया में बादाम की रिकॉर्ड फसल होने का अनुमान जताया है. पूर्वानुमान और ट्रम्प सरकार के इस कदम से बादाम उत्पादक चिंतित हैं. अलमांड एलायंस ऑफ कैलिफोर्निया के मुताबिक , चीन और भारत दोनों के जवाबी शुल्क लगाने से बादाम का निर्यात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है.

भारत सरकार की ओर से जवाबी शुल्क लगाने से इन 28 उत्पादों के अमेरिकी निर्यातक प्रभावित होंगे क्योंकि उन्हें निर्यात के लिए ज्यादा शुल्क देना होगा पड़ेगा. इससे भारतीय बाजार में भी ये चीजें महंगी हो जाएंगी. भारत का अमेरिका को निर्यात 2017-19 में 47.9 अरब डॉलर था जबकि अमेरिका से आयात 26.7 अरब डॉलर था. व्यापार संतुलन भारत के पक्ष में है.

Web Title: Americi senator blames donald trump for imposing tarrifs on india

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे