अमेरिकी सांसदों ने कहा- न्यूयार्क में हिंदू पुजारी पर हमला करने वाला है 'कायर'

By भाषा | Published: July 22, 2019 10:13 AM2019-07-22T10:13:40+5:302019-07-22T10:13:40+5:30

पिक्स11 की खबर के अनुसार पुरी के चेहरे सहित पूरे शरीर पर खरोंच और चोटें आयी हैं। पिक्स 11 ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार रात मंदिर में कहा, ‘‘मैं थोड़ा दर्द में हूं।’’ क्वींन के हिस्सों नसाऊ और सुफोक काउंटीज सहित न्यूयार्क के तीसरे कांग्रेस जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले अमेरिकी कांग्रेस सांसद टॉट सुओजी ने कहा कि वह हिंदू स्वामी पर क्वींस में हाल में हुए हमले की ‘‘कड़ी’’ निंदा करते हैं।

Americi congress parliamentrian disappointed with attack on hindu priest in newyork city | अमेरिकी सांसदों ने कहा- न्यूयार्क में हिंदू पुजारी पर हमला करने वाला है 'कायर'

अमेरिकी सांसदों ने कहा- न्यूयार्क में हिंदू पुजारी पर हमला करने वाला है 'कायर'

अमेरिकी कांग्रेस के प्रमुख सदस्यों ने क्वींस में हिंदू पुजारी पर ‘‘नृशंस’’ हमले पर नाराजगी जताते हुए कहा है वे अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ खड़े हैं। ग्लेन ओक्स, क्वींस में शिवशक्ति पीठ मंदिर के पुजारी स्वामी हरीश चंद्र पुरी जी पर एक व्यक्ति द्वारा हमला किया गया जिसने कथित रूप से कहा कि ‘‘यह मेरा क्षेत्र है।’’

पिक्स11 की खबर के अनुसार पुरी के चेहरे सहित पूरे शरीर पर खरोंच और चोटें आयी हैं। पिक्स 11 ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार रात मंदिर में कहा, ‘‘मैं थोड़ा दर्द में हूं।’’ क्वींन के हिस्सों नसाऊ और सुफोक काउंटीज सहित न्यूयार्क के तीसरे कांग्रेस जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले अमेरिकी कांग्रेस सांसद टॉट सुओजी ने कहा कि वह हिंदू स्वामी पर क्वींस में हाल में हुए हमले की ‘‘कड़ी’’ निंदा करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने प्रांत और पूरे अमेरिका में हिंदू समुदाय के साथ एकजुटता के साथ खड़ा रहूंगा। भगवान स्वामी जी को ताकत दे कि वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाएं।’’ न्यूयार्क सिटी के छठे कांग्रेस जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली अमेरिकी कांग्रेस की महिला सांसद ग्रेस मेंग ने भी हमले की निंदा करते हुए एक कड़ा बयान जारी किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे नगर में हिंदू पुजारी पर हिंसक हमले से मैं बहुत दुखी हूं। इस तरह का हमला अमेरिका की संस्कृति के खिलाफ है और जिस व्यक्ति ने यह घृणित अपराध किया है वह कायर है।’’ 

Web Title: Americi congress parliamentrian disappointed with attack on hindu priest in newyork city

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे