अमेरिका के दूसरे बड़े अखबार समूह मैकक्लैची ने की दिवालिया होने की घोषणा

By भाषा | Published: February 14, 2020 07:20 AM2020-02-14T07:20:53+5:302020-02-14T07:20:53+5:30

कंपनी ने दिवाला कानून के तहत अपने दावे में कहा है कि उसने एक पुनर्गठन योजना तैयार की है जिसके तहत इन अखबारों का स्वामित्व कैथम एसेट नाम के प्राइवेट इक्विटी निवेशक समूह को सौंपा जाएगा।

America's second largest newspaper group McClatchy announces bankruptcy | अमेरिका के दूसरे बड़े अखबार समूह मैकक्लैची ने की दिवालिया होने की घोषणा

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

Highlightsअमेरिका के दूसरे बड़े अखबार समूह मैकक्लैची ने बृहस्पतिवार को दिवालिया होने की घोषणा की। कंपनी मियामी हेराल्ड और कंसास सिटी स्टार समेत 30 क्षेत्रीय अखबारों का प्रकाशन करती है। कंपनी के निदेशक मंडल के चेयरमैन केविन मैकक्लैची ने कहा, ‘‘मैकक्लैची परिचालन के हिसाब से मजबूत कंपनी बनी हुई है और स्वतंत्र पत्रकारिता के लिये लगातार प्रतिबद्ध रही है। यह प्रतिबद्धता मेरे परिवार की पांच पीढ़ियों से चली आ रही है।’’

अमेरिका के दूसरे बड़े अखबार समूह मैकक्लैची ने बृहस्पतिवार को दिवालिया होने की घोषणा की। कंपनी मियामी हेराल्ड और कंसास सिटी स्टार समेत 30 क्षेत्रीय अखबारों का प्रकाशन करती है।

उसने कहा कि वह इन क्षेत्रीय अखबारों का प्रकाशन जारी रखेगी और ऋण का बोझ कम करके इन अखबारों के डिजिटल संस्करण पर ध्यान देगी।

कंपनी ने दिवाला कानून के तहत अपने दावे में कहा है कि उसने एक पुनर्गठन योजना तैयार की है जिसके तहत इन अखबारों का स्वामित्व कैथम एसेट नाम के प्राइवेट इक्विटी निवेशक समूह को सौंपा जाएगा।

कंपनी के निदेशक मंडल के चेयरमैन केविन मैकक्लैची ने कहा, ‘‘मैकक्लैची परिचालन के हिसाब से मजबूत कंपनी बनी हुई है और स्वतंत्र पत्रकारिता के लिये लगातार प्रतिबद्ध रही है। यह प्रतिबद्धता मेरे परिवार की पांच पीढ़ियों से चली आ रही है।’’ 

Web Title: America's second largest newspaper group McClatchy announces bankruptcy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे