अमेरिका के अरबपतियों ने कहा- हम पर अधिक कर लगाओ, गरीबी हटाने के लिए लिखी चिट्ठी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 25, 2019 06:11 AM2019-06-25T06:11:16+5:302019-06-25T06:11:16+5:30

अरबपतियों के समूह ने कहा कि अमेरिका की हमारी संपत्ति पर अधिक कर लगाना एक नैतिक, सैद्धांतिक और आर्थिक जिम्मेदारी बनती है. इन लोगों ने कहा कि अरबपति निवेशक वॉरेन बफे ने कहा था कि उन पर उनके सचिव से भी कम की दर से कर लगता है.

America's billionaires wants more wealth tax on them to eradicate poverty | अमेरिका के अरबपतियों ने कहा- हम पर अधिक कर लगाओ, गरीबी हटाने के लिए लिखी चिट्ठी

अमेरिका के अरबपतियों ने कहा- हम पर अधिक कर लगाओ, गरीबी हटाने के लिए लिखी चिट्ठी

Highlights5 करोड़ डॉलर से अधिक पर 2% और एक अरब डॉलर से अधिक पर अतिरिक्त 1% कर लगाया जाना चाहिए.जनमत सर्वेक्षण में 61% मतदाता ऐसे कर के पक्ष में हैं, जबकि 20% विरोध में.

अमेरिका के करीब 20 अरबपतियों ने आज कहा कि जलवायु परिवर्तन, अमीरी-गरीबी की बढ़ती खाई को पाटने और अन्य प्राथमिकताओं का पूरा करने के लिए उन पर अधिक कर लगाया जाना चाहिए. अमेरिका के इन अत्यधिक अमीर अमेरिकियों ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों से कहा कि वे अमीरों पर ऊंचा कर लगाने को समर्थन दें.

यह संदेश देनेवाले समूह में जॉर्ज सोरोस, फेसबुक के सह संस्थापक क्रिस ह्यूजेज, वॉल्ट डिज्नी की वंशज एबिगेल डिज्नी और हयात होटल श्रृंखला के मालिक शामिल हैं.

अरबपतियों के समूह ने कहा कि अमेरिका की हमारी संपत्ति पर अधिक कर लगाना एक नैतिक, सैद्धांतिक और आर्थिक जिम्मेदारी बनती है. इन लोगों ने कहा कि अरबपति निवेशक वॉरेन बफे ने कहा था कि उन पर उनके सचिव से भी कम की दर से कर लगता है. समूह ने कहा, ''संपदा कर से जलवायु समस्या को हल किया जा सकता है और अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य को सुधारा जा सकता है. इससे हमारी लोकतांत्रिक आजादी भी मजबूत होगी.''

इस समूह ने कहा है कि 5 करोड़ डॉलर से अधिक पर 2% और एक अरब डॉलर से अधिक पर अतिरिक्त 1% कर लगाया जाना चाहिए. 61% लोग पक्ष में गौरतलब है कि अमेरिका की संपत्ति असमानता को लेकर सीनेटर एलिजाबेथ वारेन ने अति अमीर लोगों पर 'समृद्धि कर' लगाने का प्रस्ताव रखा है.

अमेरिका में वारेन के प्रस्ताव के बाद किए गए जनमत सर्वेक्षण में 61% मतदाता ऐसे कर के पक्ष में हैं, जबकि 20% विरोध में. 19% का कहना है कि वे अनिश्चय में हैं. 50% रिपब्लिकन वोटर और तीन तिहाई डेमोक्रेट वोटर कर के पक्ष में हैं.

Web Title: America's billionaires wants more wealth tax on them to eradicate poverty

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे