अमेरिका का आरोप-काला सागर के ऊपर उड़ रहे अमेरिकी निगरानी ड्रोन को रूसी लड़ाकू विमान ने बनाया निशाना, हादसे के बाद रूस ने दी यह सफाई

By भाषा | Published: March 15, 2023 07:19 AM2023-03-15T07:19:46+5:302023-03-15T07:28:47+5:30

मामले में बोलते हुए ‘यूएस यूरोपियन कमांड’ ने एक बयान में कहा है कि दो रूसी एसयू-27 लड़ाकू विमानों ने काला सागर के ऊपर अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में उड़ रहे एक अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन को ‘‘असुरक्षित एवं गैर पेशेवर तरीके से बाधित किया।’’

American surveillance drone flying over Black Sea and Russian fighter plane collided Russia gave this clarification after accident | अमेरिका का आरोप-काला सागर के ऊपर उड़ रहे अमेरिकी निगरानी ड्रोन को रूसी लड़ाकू विमान ने बनाया निशाना, हादसे के बाद रूस ने दी यह सफाई

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsअमेरिका का दावा है कि रूसी लड़ाकू विमान ने काला सागर के ऊपर अमेरिकी ड्रोन को निशाना बनाया है। इस पर रूस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। मामले में रूस ने कहा है कि यूएस ड्रोन प्रतिबंधित सीमा के रूप में घोषित किए गए क्षेत्र में घुस गया था।

कीव: अमेरिकी सेना ने कहा है कि रूस के एक लड़ाकू विमान ने मंगलवार को काला सागर के ऊपर अमेरिकी निगरानी ड्रोन के प्रणोदक को निशाना बनाया, जिसके कारण अमेरिकी बलों को मानवरहित हवाई यान को अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में नीचे लाना पड़ा है। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को इस घटना के बारे में जानकारी दी है। 

बयान में क्या कहा गया है

‘यूएस यूरोपियन कमांड’ ने एक बयान में कहा कि दो रूसी एसयू-27 लड़ाकू विमानों ने काला सागर के ऊपर अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में उड़ रहे एक अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन को ‘‘असुरक्षित एवं गैर पेशेवर तरीके से बाधित किया।’’ इस पर बोलते हुए उसने यह भी कहा है कि रूसी लड़ाकू विमानों में से एक ने ‘‘एमक्यू-9 के प्रणोदक को निशाना बनाया, जिससे अमेरिकी सेना को एमक्यू-9 को अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में नीचे लाना पड़ा।’’ 

इस पर रूस ने क्या कहा है

इस बीच, रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी ड्रोन रूसी सीमा के पास उड़ान भर रहा था और वह रूसी प्राधिकारियों द्वारा प्रतिबंधित सीमा के रूप में घोषित किए गए क्षेत्र में घुस गया था। उसने कहा कि रूसी सेना ने ड्रोन को रोकने के लिए लड़ाकू विमानों को तैनात किया और ड्रोन तेजी से मुड़ने के बाद पानी में गिर गया है। 
 

Web Title: American surveillance drone flying over Black Sea and Russian fighter plane collided Russia gave this clarification after accident

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे