अमेरिकी परिवार वैश्विक महामारी के बीच ‘थैंक्सगिविंग’ मनाने के लिए कर रहे हैं संघर्ष

By भाषा | Published: November 26, 2021 11:43 AM2021-11-26T11:43:53+5:302021-11-26T11:43:53+5:30

American families are struggling to celebrate 'Thanksgiving' amid the global pandemic | अमेरिकी परिवार वैश्विक महामारी के बीच ‘थैंक्सगिविंग’ मनाने के लिए कर रहे हैं संघर्ष

अमेरिकी परिवार वैश्विक महामारी के बीच ‘थैंक्सगिविंग’ मनाने के लिए कर रहे हैं संघर्ष

मिशिगन, 26 नवंबर (एपी) कोविड-19 वैश्विक महामारी की पहली लहर का प्रकोप धीमा पड़ने के बाद अमेरिका में कई लोगों ने इस बार ‘थैंक्सगिविंग’ के मौके पर एक-दूसरे से मिलने की योजना बनाई थी, लेकिन वायरस ने उनकी इन योजनाओं पर पानी फेर दिया है।

मिशिगन अब देश में वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है। यहां के अस्पतालों में मरीजों की संख्या फिर से बढ़ रही है और स्कूल फिर से ऑनलाइन शिक्षण माध्यम की तरफ लौटने को मजबूर हो गए हैं। अमेरिका में पुन: पैर पसार रहे वायरस के हर दिन 95,000 मामले सामने आ रहे हैं। मिनेसोटा, कोलोराडो और एरिजोना के अस्पतालों पर भी बोझ बढ़ गया है और स्वास्थ्य अधिकारी उन लोगों से यात्रा न करने की अपील कर रहे हैं जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है।

कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के तरीकों को लेकर जारी बहस और पहले की ही तरह राजनीतिक वाद-विवाद के बीच सामाजिक मेल मिलाप को लेकर अमेरिका के परिवार पशोपेश में हैं।

वार्षिक परंपराओं को निभाने को आतुर उनके मन में कई सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या वे फिर से रिश्तेदारों को मिलने बुला सकते हैं? क्या वह बड़ा आयोजन कर सकते हैं? क्या वह परिवार के उन लोगों को बुला सकते हैं जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है? क्या किसी मेहमान को बुलाने से पहले उन्हें कोविड-19 जांच की नेगेटिव रिपोर्ट मांगनी चाहिए?

वित्त से जुड़ी कंपनी में बतौर ुडेटा एडमिनिस्ट्रेटर काम करने वालीं 58 वर्षीय क्रेल के परिवार का आयोजन टल गया है। वह परंपरा के मुताबिक टर्की भून रही हैं, सलाद तैयार कर रही हैं लेकिन यह सब उनका परिवार अकेले करेगा, कोई उनके साथ इस जश्न में कोई शामिल नहीं हो पाएगा। क्रेल की तरह ही कई अमेरिकी इस मौके पर बड़े आयोजन को लेकर असमंजस में पड़े हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: American families are struggling to celebrate 'Thanksgiving' amid the global pandemic

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे