कोरोना वैक्सीन के लिए भारत को कच्चा माल देने पर राजी हुआ अमेरिका, जानें कैसे बनी ये बात

By भाषा | Published: April 26, 2021 12:14 AM2021-04-26T00:14:18+5:302021-04-26T08:19:55+5:30

कोविशील्ड टीके के निर्माण के लिए सीरम इंस्टिट्यूट की ओर से कच्चे माल की मांग की जा रही थी। अमेरिका ने शुरू में इस पर अपना रूख स्पष्ट नहीं किया था।

America will provide raw material to India for vaccine production | कोरोना वैक्सीन के लिए भारत को कच्चा माल देने पर राजी हुआ अमेरिका, जानें कैसे बनी ये बात

वैक्सीन के लिए कच्चा माल देगा अमेरिका (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान और अजित डोभाल के बीच बातचीत के बाद फैसलाअमेरिका भेजेगा जांच किट, वेंटिलेटर और पीपीई किट के अलावा कई और अन्य उपकरणव्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एमिली होर्ने ने कहा- अमेरिका हमेशा भारत की मदद के लिए प्रतिबद्ध

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने रविवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व में अमेरिकी प्रशासन कोविड-19 महामारी से लड़ाई में भारत को आपातकालीन सहायता मुहैया कराने के साथ ही कोविशील्ड टीके के भारतीय निर्माता को तत्काल कच्चा माल उपलब्ध कराने को लेकर दिन-रात काम कर रहा है।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान और उनके भारतीय समकक्ष अजित डोभाल के बीच फोन पर हुई वार्ता के बाद अमेरिका की ओर से यह निर्णय लिया गया है।

दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की वार्ता के बाद व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एमिली होर्ने ने कहा, '' जिस तरह भारत ने अमेरिका में उस समय सहायता भेजी थी, जब हमारे अस्पताल महामारी के शुरुआती दौर से जूझ रहे थे। इसी तरह अमेरिका भी जरूरत के इस समय में भारत की सहायता करने को प्रतिबद्ध है।''

भारत ने अमेरिका से कोविशील्ड टीके के उत्पादन के लिए कच्चे माल की आपूर्ति का अनुरोध किया था।

होर्ने ने कहा कि भारत के अग्रिम मोर्च के कर्मियों और कोविड-19 मरीजों की सहायता के मद्देनजर अमेरिका ने जांच किट, वेंटिलेटर और पीपीई किट के अलावा अन्य उपकरण भारत को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका तत्काल आधार पर ऑक्सीजन उत्पादन एवं संबंधित आपूर्ति भारत को उपलब्ध कराने के विकल्पों पर काम कर रहा है।

Web Title: America will provide raw material to India for vaccine production

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे