अमेरिका में जारी प्रदर्शनों के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'जॉर्ज फ्लॉयड की मौत से सभी अमेरिकी दुखी, मिलेगा न्याय'

By विनीत कुमार | Published: June 2, 2020 07:24 AM2020-06-02T07:24:57+5:302020-06-02T07:24:57+5:30

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में जारी हिंसा के बीच कहा है कि जॉर्ज फ्लॉयड और उसके परिवार को न्याय देने के लिए उनका प्रशासन प्रतिबद्ध है। अमेरिका में ये हिंसा पिछले गुरुवार से जारी है।

America violence Donald trump says fully committed to provide justice to George floyd and his family | अमेरिका में जारी प्रदर्शनों के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'जॉर्ज फ्लॉयड की मौत से सभी अमेरिकी दुखी, मिलेगा न्याय'

जॉर्ज फ्लॉयड और उसके परिवार को मिलेगा न्याय: डोनाल्ड ट्रंप

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप ने कहा- जॉर्ज और उसके परिवार को मिलेया न्याय, मेरा प्रशासन इसके लिए प्रतिबद्ध अमेरिका को आज अराजकतावादी, हिंसक भीड़ और अपराधियों, दंगाइयों ने गिरफ्त में ले लिया है: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जॉर्ज फ्लॉयड की निर्मम मौत से सभी अमेरिकी दुखी हैं और उनका प्रशासन जॉर्ज सहित उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हत्या के बाद पिछले हफ्ते से हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है। इन प्रदर्शनों को देखते हुए अमेरिका के कई शहरों में कर्फ्यू तक लगाना पड़ा है।

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, 'सभी अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत से दुखी और गुस्से में हैं। मेरा प्रशासन प्रतिबद्ध है। जॉर्ज और उसके परिवार को न्याय मिलेगा। उसकी मौत बेकार नहीं जाएगी।'

ट्रंप ने साथ ही कहा, 'एक राष्ट्रपति के तौर पर मेरी पहली और सबसे बड़ी ड्यूटी अमेरिकी लोगों और महान देश की रक्षा करना है। मैंने अपने देश में कानून को बनाए रखने की शपथ ली है और मैं वही करूंगा।'

ट्रंप के इस बयान से पहले तक प्रदर्शनकारी व्हाइट हाउस तक पहुंच गये थे और पुलिस को उन्हें अलग करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल तक करना पड़ा था। ट्रंप ने कहा, 'मैं लेकिन शांति के साथ किये जा रहे प्रदर्शनों पर हिंसा को काबू करने नहीं दूंगा। इस हिंसा का सबसे ज्यादा असर हमारी शांतिप्रिय नागरिकों पर पड़ता है। एक राष्ट्रपति के तौर पर मैं उन्हें सुरक्षित रखने के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा। मैं आपको सुरक्षित करने के लिए लड़ता रहूंगा।'

ट्रंप ने आगे कहा, 'मैं आपका राष्ट्रपति हूं और हर शांति के साथ प्रदर्शन करने वालों का सहयोगी हूं। हालांकि हाल के दिनों में हमारे देश को पेशेवर अराजकतावादी, हिंसक भीड़ और अपराधियों, दंगाइयों, लूट-पाट करने वालों, एंटिफा और अन्य लोगों ने गिरफ्त में ले लिया है।'

इससे पहले व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी केली मैकइनेनी के अनुसार ट्रंप ने अमेरिका में चल रहे हिसंक प्रदर्शन को अमान्य बताया था और कहा था कि किसी भी प्रकार के अराजक तत्वों और कानून का पालन नहीं करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बता दें कि अमेरिका में हिंसा अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद भड़की है। अमेरिका के मिनीपोलिस में इस सप्ताह प्रदर्शन भड़क उठे, जब एक वीडियो में एक श्वेत पुलिस अधिकारी को आठ मिनट से अधिक समय तक घुटने से फ्लॉयड का गला दबाते हुए देखा गया और इस दौरान फ्लॉयड सांस लेने देने की फरियाद करता रहा। 

बाद में फ्लॉयड की मौत हो गई थी। अश्वेत फ्लॉयड को एक दुकान में नकली बिल का इस्तेमाल करने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। फ्लॉयड की मौत के बाद शुरू हुए प्रदर्शनों अब अमेरिका के कई शहरों तक फैल गये हैं। इस प्रदर्शन के दौरान कई इमारतों, गाड़ियों को जला दिया गया और दुकानों में लूटपाट की गई।

Web Title: America violence Donald trump says fully committed to provide justice to George floyd and his family

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे