अमेरिका में जंगल में भीषण आग से सैकड़ो घर हुए जलकर खाक, तीन लोगों की अब तक हो चुकी है मौत

By भाषा | Published: September 10, 2020 10:31 AM2020-09-10T10:31:19+5:302020-09-10T10:31:19+5:30

अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में जंगल में लगी आग ने सैकड़ों घर और इमारतों को नष्ट कर दिया है। यह आग पर्वतीय क्षेत्र और सूखे इलाके के 25 मील क्षेत्र को जला चुकी है। अब तक तीन लोगों की मौत हुई है।

America Three dead in fire in forest in Northern California | अमेरिका में जंगल में भीषण आग से सैकड़ो घर हुए जलकर खाक, तीन लोगों की अब तक हो चुकी है मौत

अमेरिका में जंगल में लगी भीषण आग (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तरी कैलिफोर्निया में जंगल में लगी भीषण आग, अब तक तीन की मौतसैन फ्रांसिस्को के उत्तरपूर्वी हिस्से की आग यहां लोगों के लिए खतरा, कई घर हुए जलकर खाक

ओरोविल (अमेरिका): उत्तरी कैलिफोर्निया में जंगल में लगी आग से तीन लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग अपने घरों को छोड़ने को मजबूर हो गए। बुट्टे काउंटी के शेरिफ कोरी होनिया ने बुधवार को बताया कि दो लोगों के शव एक स्थान पर मिले हैं जबकि तीसरे व्यक्ति का शव किसी अन्य स्थान पर मिला है।

हालांकि उन्होंने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी जबकि कैलिफोर्निया राजमार्ग गश्त अधिकारी बेन ड्रेपर ने ‘बे एरिया न्यूज ग्रुप’ को बताया कि एक व्यक्ति का शव कार में मिला है और प्रत्यक्ष तौर पर वह व्यक्ति उस समय आग से बचने की कोशिश कर रहा था।

सैन फ्रांसिस्को के उत्तरपूर्वी हिस्से की आग यहां रहनेवाले कई समुदायों के लिए खतरा पैदा कर रही है। तेज हवाओं के साथ यह आग पर्वतीय क्षेत्र और सूखे इलाके के 25 मील क्षेत्र को जला चुकी है। अग्निशमन अधिकारियों ने शाम को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ऐसा लगता है कि सैकड़ों घर और इमारतें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गई हैं। 

अमेरिकी वन सेवा के मुताबिक इस साल कैलिफोर्निया में 20 लाख एकड़ में फैले जंगल आग की भेंट चढ़ गए हैं एवं आगे भी इनके नष्ट होने का खतरा बना हुआ है। आमतौर पर शुष्क गर्मी के कैलिफोर्निया में जंगल में आग लगने का खतरा सबसे अधिक होता है।

राज्य के इतिहास में जंगल में आग लगने की तीन बड़ी घटनाओं में दो सैन फ्रांसिस्को खाड़ी इलाके में लगी जंगल की आग है जो जल रहा है।  इन आग पर काबू पाने के लिए 14 हजार दमकलकर्मी संघर्ष कर रहे हैं और दर्जनों कैलिफोर्निया के आसपास हैं। गौरतलब है कि इससे पहले साल 2018 में 19.6 लाख एकड़ में फैले जंगल आग की वजह से तबाह हो गए थे।

Web Title: America Three dead in fire in forest in Northern California

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे