अमेरिका में श्वेत और अश्वेत अमेरिकियों के लिए न्याय की दो प्रणालियां, कमला हैरिस बोलीं-मेरी मां भी कहतीं ‘ ट्रंप को हराओ

By भाषा | Published: September 7, 2020 07:38 PM2020-09-07T19:38:30+5:302020-09-07T19:38:30+5:30

भारतीय मूल की सीनेटर हैरिस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके अटॉनी जनरल पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की न्याय प्रणाली में प्रणालीगत नस्लवाद है। अमेरिका में तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होगा। डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से जो बाइडेन राष्ट्रपति पद और हैरिस उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं।

America Kamala Harris attack Donald Trump Two systems of justice for white and black Americans | अमेरिका में श्वेत और अश्वेत अमेरिकियों के लिए न्याय की दो प्रणालियां, कमला हैरिस बोलीं-मेरी मां भी कहतीं ‘ ट्रंप को हराओ

हम सुनिश्चित करें कि नियमों को तोड़ने वाले और कानून को तोड़ने वाले पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही तय हों। (file photo)

Highlights कमला हैरिस ने कहा है कि अमेरिका में श्वेत और अश्वेत अमेरिकियों के लिए न्याय की दो प्रणालियां हैं।रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति पद के लिए माइक पेंस उम्मीदवार होंगे। हैरिस (55) ने राष्ट्रपति ट्रंप और अटॉर्नी जनरल विलियम बर्र की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि अमेरिकी न्याय प्रणाली में प्रणालीगत नस्लवाद है।

वाशिंगटनः  अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा है कि अमेरिका में श्वेत और अश्वेत अमेरिकियों के लिए न्याय की दो प्रणालियां हैं।

भारतीय मूल की सीनेटर हैरिस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके अटॉनी जनरल पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की न्याय प्रणाली में प्रणालीगत नस्लवाद है। अमेरिका में तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होगा। डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से जो बाइडेन राष्ट्रपति पद और हैरिस उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं।

रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति पद के लिए माइक पेंस उम्मीदवार होंगे। हैरिस (55) ने राष्ट्रपति ट्रंप और अटॉर्नी जनरल विलियम बर्र की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि अमेरिकी न्याय प्रणाली में प्रणालीगत नस्लवाद है।

एक अलग वास्तविकता में पूरा समय बिता रहे हैं

उन्होंने कहा कि वे "एक अलग वास्तविकता में पूरा समय बिता रहे हैं।" हैरिस ने ‘सीएनएन’ को दिये एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘अमेरिका की वास्तविकता आज वही है जो हमने पीढ़ी दर पीढ़ी देखी है और स्पष्ट रूप से हमारी स्थापना के बाद से, हमारे पास अमेरिका में न्याय की दो प्रणालियां हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, जब हमारे पास न्याय की दो प्रणालियां हैं, तो हम कानून के तहत समान न्याय के लिए भी लड़ते हैं और इसका मतलब है कि जो बाइडेन और मैं ऐसा प्रस्ताव कर रहे हैं, जिसमें एक आपराधिक न्याय प्रणाली है, हां, यह भेदभाव वाली प्रणालियों पर प्रतिबंध लगाती है। हम सुनिश्चित करें कि नियमों को तोड़ने वाले और कानून को तोड़ने वाले पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही तय हों।’’

हैरिस ने कहा कि अभी देश में नस्ल के आधार पर भारी असमानताएं हैं और उनका प्रशासन समुदायों में निवेश करेगा और इन समुदायों की आर्थिक ताकत को बढ़ायेगा। उन्होंने कहा, ‘‘नस्लवाद की कोई वैक्सीन नहीं है।’’

हैरिस ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप नस्लीय न्याय के आधार पर ‘‘वास्तविक नेता’’ नहीं है

हैरिस ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप नस्लीय न्याय के आधार पर ‘‘वास्तविक नेता’’ नहीं है और कोरोना वायरस महामारी पर "यह दिखाने का प्रयास कर रहे हैं कि वह एक नेता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि हम सुरक्षित समुदायों का निर्माण करना चाहते हैं, तो सबसे अच्छा तरीका यह है कि हम उन समुदायों के स्वास्थ्य में निवेश कर सकते हैं, क्योंकि स्वस्थ समुदाय सुरक्षित समुदाय हैं।’’

इस बीच अमेरिका के शीर्ष कानून प्रवर्तन अधिकारी बर्र ने ‘‘दो न्याय व्यवस्थाओं’’ के विचार को खारिज कर दिया। उन्होंने बुधवार को ‘सीएनएन’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें नस्लवाद के विचार को चारों ओर फैलाने के बारे में थोड़ा सावधान रहना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह उतना ही आम है जितना लोग सुझाव देते हैं।’’

‘ बहुत गौरान्वित’ होती और कहती कि ‘ट्रम्प को हराने’ के लिए आगे बढ़ो

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की भारतीय अमेरिकी मूल की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा कि उनकी दिवंगत मां उनके ऐतिहासिक नामांकन पर ‘ बहुत गौरान्वित’ होती और कहती कि ‘ट्रम्प को हराने’ के लिए आगे बढ़ो। कैलिफोर्निया से सीनेटर 55 वर्षीय हैरिस पहली अश्वेत और भारतवंशी हैं जिन्हें अमेरिका की किसी महत्वपूर्ण पार्टी द्वारा उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है।

अमेरिका में तीन नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा और डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन का मुकाबाल मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रम्प से है। डेमोक्रेटिक पार्टी की हैरिस के मुकाबले में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से मौजूदा उपराष्ट्रपति माइक पेंस हैं।

हैरिस ने अपनी मां श्यामला गोपालन को याद करते हुए सीएनएन से कहा, ‘‘मैं मानती हूं कि वह वास्तव में बहुत गौरान्वित होतीं और कहतीं ‘ट्रम्प को हराओ।’ बता दें कि गोपालन का जन्म चेन्नई में हुआ था और वह बर्कले स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में पीएचडी करने अमेरिका आई थीं।

हैरिस ने कहा, ‘‘उन्होंने हमारा पालन पोषण सेवा के लिए किया । अगर वह इस समय लोगों की पीड़ा को देखतीं, विज्ञान की बेबसी को देखतीं तो उन्हें बहुत दुख होता ।’’ उल्लेखनीय है कि हैरिस की मां ने स्तन कैंसर पर शोध किया था और 2009 में स्तन कैंसर की वजह से ही उनकी मौत हो गई थी। इस साक्षात्कार में हैरिस ने अपने परिवार, पति और सौतेले बच्चों और दिवंगत मां के बारे में खुलकर बात की।

Web Title: America Kamala Harris attack Donald Trump Two systems of justice for white and black Americans

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे