जो बाइडेन ने स्वीकार किया राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का नामांकन, ट्रंप को लेकर कही ये बात

By भाषा | Published: August 21, 2020 10:15 AM2020-08-21T10:15:42+5:302020-08-21T10:15:42+5:30

जो बाइडेन ने आधिकारिक तौर पर गुरुवार को राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का नामांकन स्वीकार कर लिया। इस मौके पर उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना भी साधा।

America Joe Biden formally accepts Democratic Party nomination for President of usa | जो बाइडेन ने स्वीकार किया राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का नामांकन, ट्रंप को लेकर कही ये बात

जो बाइडेन ने स्वीकार किया राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का नामांकन (फाइल फोटो)

Highlightsजो बाइडेन ने स्वीकार किया अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का नामांकनबाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप पर लगाया लोगों को अंधेरे में रखने का आरोप, कहा-सभी के साथ आने का ये समय

वाशिंगटन: जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का नामांकन आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया और मतदाताओं से अमेरिका में लंबे समय से छाए अंधेरे को दूर करने के लिए एक साथ आने की अपील की। बाइडेन ने इस मौके पर डोनाल्ड ट्रंप पर भी निशाना साधा और कहा कि मौजूदा राष्ट्रपति ने लोगों को अंधेरे में रखा।

अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति का एक वीडियो द्वारा परिचय दिया गया, जिसमें उनके जीवन, उनके कॅरियर, एक पिता, एक पति और एक राजनेता के तौर पर उनके व्यक्तित्व को रेखांकित किया गया।

बाइडेन के बेटे और बेटी ने क्या कहा

बाइडेन के नामांकन स्वीकार करने से पहले उनकी बेटी एशले बाइडेन और बेटे हंटर बाइडेन ने कहा, ‘हम आपको बताना चाहेंगे कि हमारे पिता कैसे राष्ट्रपति बनेंगे। वह कठोर होंगे। ईमानदार, सबका ध्यान रखने वाले और सिद्धांतों पर चलने वाले होंगे। वह आपकी बात सुनेंगे और जरूरत पड़ने पर हमेशा आपके साथ होंगे। वह आपको सच बताएंगे, तब भी जब आप उसे सुनना ना चाहें। वह आपको कभी निराश नहीं करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘वह काफी अच्छे पिता हैं और हमें लगता है कि वह एक बेहतरीन राष्ट्रपति बनेंगे।’ डेलावेयर में बृहस्पतिवार रात नामांकन स्वीकार करते हुए बाइडेन ने कहा, ‘हम एक साथ अमेरिका में छाए अंधेरे से बाहर निकल सकते हैं और हम निकलेंगे।’

बाइडेन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वर्तमान राष्ट्रपति ने बहुत लंबे समय तक अमेरिकी लोगों को अंधेरे में रखा।’ उन्होंने कहा, ‘बहुत गुस्सा, बहुत सारा डर, विभाजन। आज यहां मैं आपसे वादा करता हूं, अगर आप ने मुझे राष्ट्रपति बनाया तो, मैं हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ काम करूंगा, बुरा नहीं। मैं रोशनी लाऊंगा, अंधेरा नहीं। हम सभी लोगों के एक साथ आने का समय आ गया है।’

Web Title: America Joe Biden formally accepts Democratic Party nomination for President of usa

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे