जेएंडजे टीके के प्रयोग पर रोक लगाने के बाद अगले कदमों पर विचार कर रहा है अमेरिका

By भाषा | Published: April 15, 2021 09:31 AM2021-04-15T09:31:44+5:302021-04-15T09:31:44+5:30

America is considering next steps after banning use of J&J vaccine | जेएंडजे टीके के प्रयोग पर रोक लगाने के बाद अगले कदमों पर विचार कर रहा है अमेरिका

जेएंडजे टीके के प्रयोग पर रोक लगाने के बाद अगले कदमों पर विचार कर रहा है अमेरिका

वाशिंगटन, 15 अप्रैल (एपी) अमेरिका में स्वास्थ्य अधिकारी जॉनसन एंड जॉनसन कोविड-19 टीका लगवाने वाले लोगों में खून के थक्का जमने की घटना की जांच के बीच इस संबंध में अगले कदमों पर विचार कर रहे हैं।

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अमेरिका में टीका लगवा चुके 70 लाख से अधिक लोगों में से खून के थक्के जमने के छह मामले वाकई में जेएंडजे टीके से जुड़े हैं।

बहरहाल सरकार ने मंगलवार को जेएंडजे टीके का इस्तेमाल रोकने की सिफारिश की है। इससे एक हफ्ते पहले यूरोपीय नियामकों ने कहा था कि खून का थक्का जमना दुर्लभ मामला है लेकिन इसका संबंध एस्ट्राजेनेका टीके से हो सकता है। एस्ट्राजेनेका टीका भी जेएंडजे की तरह बनाया गया है लेकिन अभी अमेरिका में इसके इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी गई है।

रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) ने अपने सलाहकारों को बुधवार को इस पर चर्चा करने के लिए कहा कि जेएंडजे टीके का इस्तेमाल कैसे किया जाए।

बुधवार को सीडीसी ने कहा कि खून के थक्के जमने की शिकायत करने वाली छह में से चार महिलाओं का हेपेरिन नाम के ब्लड थिनर से इलाज किया जा रहा है जबकि सरकार ने डॉक्टरों को इसका इस्तेमाल करने से बचने की चेतावनी दी है।

अमेरिका में अभी तक जेएंडजे टीके का इस्तेमाल बहुत कम रहा है। 12.2 करोड़ से अधिक अमेरिकियों ने टीके की केवल एक खुराक ली है जिनमें से ज्यादातर ने मॉर्डना या फाइजर का टीका लगाया है और तकरीबन 23 प्रतिशत अमेरिकियों ने टीके की दोनों खुराक ले ली है।

सीडीसी ने बताया कि अमेरिका की 47 प्रतिशत वयस्क आबादी ने कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है। डेमोक्रेट्स के प्रतिनिधित्व वाले देश के सबसे बड़े राज्य कैलिफोर्निया में 50 प्रतिशत आबादी को टीका लग चुका है।

रिपब्लिकन के प्रतिनिधित्व वाले सबसे बड़े टेक्सास राज्य में 44 प्रतिशत आबादी को टीका लग चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America is considering next steps after banning use of J&J vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे