अमेरिका: टिकटॉक के लिए राहत, ऐप स्टोर पर बैन करने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर कोर्ट की रोक

By विनीत कुमार | Published: September 28, 2020 08:20 AM2020-09-28T08:20:09+5:302020-09-28T08:20:09+5:30

अमेरिका में टॉकटॉक को लेकर ऐप स्टोर पर बैन के आदेश पर एक संघीय अदालत ने रोक लगा दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले रविवार के बाद अमेरिका में एप्पल और गूगल प्ले स्टोर से टिकटॉक पर बैन की बात कही थी।

America federal judge blocks Donald Trump order barring TikTok from mobile app stores | अमेरिका: टिकटॉक के लिए राहत, ऐप स्टोर पर बैन करने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर कोर्ट की रोक

अमेरिका: टिकटॉक पर बैन के आदेश पर रोक

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप के चीनी एप टिकटॉक को मोबाइल एप स्टोर से बैन करने के आदेश पर रोक अमेरिका में एक संघीय अदालत ने लगाया आदेश पर रोक, अमेरिका में टिकटॉक के 10 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं

अमेरिका में एक संघीय अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीनी एप टिकटॉक को मोबाइल एप स्टोर से बैन करने के आदेश पर रोक लगा दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी अमेरिकी मीडिया के हवाले से दी है। वाशिंगटन डीसी कोर्ट के जज कार्ल निकोलस ने ये अहम फैसला सुनाया। टिकटॉक के लिए ये छोटी लेकिन महत्वपूर्ण जीत है।

इस फैसले के बाद टिकटॉक की मालिकाना हक वाली कंपनी बाइटडांस लिमिडेट को ओरेकल कॉर्प और वार्लमार्ट से संभावित डील को लेकर किसी फैसले पर पहुंचने के लिए थोड़ा और समय मिल जाएगा।


ट्रंप ऐसे आरोप लगाते रहे हैं कि टिकटॉक ऐप के जरिए चीन को अमेरिकी नागरिकों के निजी डेटा तक पहुंच मिलती है। अमेरिका में टिकटॉक के 10 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं। 

कोर्ट का ये फैसला इस पर अमेरिका में लगने वाले बैन से कुछ देर पहले आया। दरअसल, ट्रंप प्रशासन ने चीनी एप टिकटॉक को डाउनलोड करने से रोकने के लिए आदेश दिया था। ट्रंप प्रशासन के आदेश के अनुसार रविवार के बाद एप्पल और गूगल प्ले स्टोर से टिकटॉक को डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा।

गौरतलब है कि बाइटेडांस ने अमेरिका में परिचालन बनाये रखने के लिये आवश्यक सौदे को पूरा करने को लेकर चीन में प्रौद्योगिकी निर्यात लाइसेंस का आवेदन किया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व में कहा था कि टिकटॉक को अमेरिका में परिचालन जारी रखने के लिये किसी अमेरिकी कंपनी के साथ सौदा करना होगा। इसी के तहत बाइटेडांस अमेरिका में नयी इकाई टिकटॉक ग्लोबल गठित कर रही है, जिसमें 20 प्रतिशत हिस्सेदारी ओरेकल कॉर्प और वालमार्ट इंक को बेचने का प्रस्ताव है।

ट्रंप ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह टिकटॉक ग्लोबल की हिस्सेदारी ओरेकल और वालमार्ट को बेचे जाने के सौदे को मंजूरी दे सकते हैं। हालांकि, ट्रंप का कहना है कि इस सौदे में ओरेकल के पास पूरा नियंत्रण रहने की शर्त होनी चाहिये। 

Web Title: America federal judge blocks Donald Trump order barring TikTok from mobile app stores

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे