जन्मदिन विशेष: पहली ही मुलाकात में मिशेल को दिल दे बैठे थे ओबामा, ऐसे प्यार परवान चढ़ा फिर की शादी

By कोमल बड़ोदेकर | Published: August 4, 2018 07:16 AM2018-08-04T07:16:02+5:302018-08-04T07:16:02+5:30

शिकागो की एक लॉ फर्म में काम करने के दौरान उनकी मुलाकात मिशेल रॉबिन्सन से हुई। उनके करीबीयों की मानें तो ओबामा पहली ही मुलाकात में मिशेल को दिल दे बैठे थे। इसके बाद दोनों में मुलाकात का दौर शुरू हुआ।

america ex-president Barack Obama birthday today, know about some special things | जन्मदिन विशेष: पहली ही मुलाकात में मिशेल को दिल दे बैठे थे ओबामा, ऐसे प्यार परवान चढ़ा फिर की शादी

जन्मदिन विशेष: पहली ही मुलाकात में मिशेल को दिल दे बैठे थे ओबामा, ऐसे प्यार परवान चढ़ा फिर की शादी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। 4 अगस्त 1961 को होनूलूलू में जन्में ओबामा साल 2008 में पहली बार अमेरिका के इतिहास में पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने थे।

तथ्यों की माने तो ओबामा की मां ईसाई धर्म को मानने वाली अमेरिकी श्वेत महिला थीं जबकी उनके पिता इस्लाम को मानने वाले केन्या के एक इकोनोमिस्ट थे। 

जन्मदिन पर आज हम आपको अमेरिका के सबसे सफल राष्ट्रपतियों में से एक बराक हुसैन ओबामा के जीवन से जुड़ी कुछ खास बाते बता रहे हैं। बचपन में उन्हें बैरी के नाम से पुकारा जाता था। 

बराक ओबामा जब छोटे थे तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। इसके बाद उनकी मां ने इंडोनेशिया के रहने वाले एक शख्स से शादी कर ली। उस वक्त ओबामा महज 6 साल के थे। 

ओबामा का पालन-पोषण उनके नाना-नानी ने अमेरिका में ही किया। जब ओबामा ने अमेरिका की राजनीति में कदम रखा तो उनके विरोधियों ने उनेक जन्म को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि वे एक अमेरिकी नहीं बल्की केन्याई हैं। 

27 साल की उम्र में ओबामा ने हावर्ड लॉ स्कूल में दाखिला लिया और ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। खेलों में अव्वल रहने के चलते उनके दोस्त उन्हें ओबॉम्बर कहकर बुलाते थे। ओबामा बास्केटबॉल एक मंजे हुए खिलाड़ी भी हैं। 

शिकागो की एक लॉ फर्म में काम करने के दौरान उनकी मुलाकात मिशेल रॉबिन्सन से हुई। उनके करीबीयों की मानें तो ओबामा पहली ही मुलाकात में मिशेल को दिल दे बैठे थे। इसके बाद दोनों में मुलाकात का दौर शुरू हुआ।

दोनों का प्यार परवान चढ़ा और साल 1992 में उन्होंने शादी कर ली। उनकी दो बेटियां हैं जिनका नाम साशा और मालिया।

साल 2009 ने ओबामा को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उन्हें प्रोफाइल इन करेज अवार्ड से भी नवाजा गया है। ओबामा ने दो पुस्तकें लिखी हैं- ड्रीम्स फ्रॉम माई फादर : ए स्टोरी ऑफ रेड एंड इन्हेरिटेंस और द ओडेसिटी ऑफ होफ। 

बराक ओबामा दूसरी बार भी अमेरिकी राष्ट्रपति चुने गए। उनकी प्रतिद्वंदी मिट रोमनी को हराकर जनता ने एक बार फिर उन्हें अपना सिरमौर चुना। ओबामा ने अपने संघर्ष के दिनों में आईस्क्रीम कंपनी बासकिंस-रॉबिंस की एक दुकान में भी काम किया था।

Web Title: america ex-president Barack Obama birthday today, know about some special things

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे