अमेरिका: व्हाइट हाउस के पते पर आए एक लिफाफे में जहर होने की पुष्टि, अमेरिकी अधिकारियों ने शुरू की जांच

By भाषा | Published: September 20, 2020 09:23 AM2020-09-20T09:23:49+5:302020-09-20T09:23:49+5:30

एफबीआई ने एक बयान में बताया है कि अमेरिकी सरकारी डाक प्रतिष्ठान पर आए एक संदिग्ध पत्र के बारे में पड़ताल जारी है। अधिकारियों के अनुसार इससे सार्वजनिक सुरक्षा के लिए फिलहाल कोई खतरा नहीं है।

America Envelope containing poison intercepted in White House address | अमेरिका: व्हाइट हाउस के पते पर आए एक लिफाफे में जहर होने की पुष्टि, अमेरिकी अधिकारियों ने शुरू की जांच

व्हाइट हाउस के पते पर आए एक लिफाफे में जहर होने की पुष्टि (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिकी अधिकारियों के अमुसार प्रारंभिक जांच में लिफाफे में रिसिन होने की पुष्टि हुई है इसी प्रकार के लिफाफे भेजने के आरोप में 2018 में भी नौसेना के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया था

वाशिंगटन: अमेरिका में संघीय अधिकारियों ने व्हाइट हाउस के पते पर आए एक लिफाफे में जहर ‘रिसिन’ होने का पता लगाया है। एक अधिकारी ने एसोसिएट प्रेस को शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह पत्र उस सरकारी प्रतिष्ठान में पकड़ा गया जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस के लिए आने वाली डाक की जांच करता है।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इसमें रिसिन होने की पुष्टि हुई है। यह कैस्टर सीड (अरण्डी के बीज) में स्वाभाविक रूप से पाया जाने वाला विषैला पदार्थ है। अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर यह जानकारी दी।

संघीय जांचकर्ता यह पता लगा रहे हैं कि यह लिफाफा कहां से आया है और इसे किसने भेजा है। एफबीआई, सीक्रेट सर्विस और अमेरिकी डाक निरीक्षण सेवा जांच का नेतृत्व कर रहे हैं। एफबीआई ने एक बयान में कहा कि एजेंट ‘अमेरिकी सरकारी डाक प्रतिष्ठान पर आए एक संदिग्ध पत्र के बारे में पड़ताल कर रहे हैं और इससे सार्वजनिक सुरक्षा के लिए कोई खतरा नहीं है।’ 

गौरतलब है कि नौसेना के एक वरिष्ठ कर्मचारी को ट्रंप और उनके प्रशासन के सदस्यों को इसी प्रकार के लिफाफे भेजने के आरोप में 2018 में गिरफ्तार किया गया था।

Web Title: America Envelope containing poison intercepted in White House address

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे