कमला हैरिस ने दिखाए सख्त तेवर, कहा- हम सत्ता में आए तो ईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देंगे

By भाषा | Published: August 27, 2020 10:48 AM2020-08-27T10:48:37+5:302020-08-27T10:48:37+5:30

कमला हैरिसा अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं। वे अमेरिका में किसी भी बड़ी पार्टी की ओर से इस पद की उम्मीदवार बनाई जाने वाली पहली अश्वेत और भारतीय मूल की व्यक्ति हैं।

America Election Kamala Harris says US will not allow Iran to acquire nuclear weapons | कमला हैरिस ने दिखाए सख्त तेवर, कहा- हम सत्ता में आए तो ईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देंगे

ईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देगा अमेरिका: कमला हैरिस

Highlightsहमारी पार्टी सत्ता में आई तो अमेरिका ईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देगा: कमला हैरिस हम ये भी सुनिश्चित करेंगे कि इजराइल को अमेरिका का अटूट समर्थन मिलता रहे: कमला हैरिस

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने बुधवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो अमेरिकाईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देगा।

उन्होंने कहा कि बाइडेन प्रशासन अपने सहयोगी देशों के साथ मिलकर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के समय ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते को मजबूत करने के साथ ही अस्थिरता फैलाने वाले तेहरान के अन्य कदमों पर रोक लगाएगा।

इस मुद्दे को लेकर ट्रंप प्रशासन पर निशाना साधते हुए भारतीय मूल की सीनेटर ने कहा, ‘वह परमाणु समझौता, जैसा कि हम सब जानते हैं कि उसने ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ने से रोक दिया था और यह कारगर था, अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों और अमेरिकी खुफिया समुदाय ने भी इस बात की पुष्टि की थी। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने इस समझौते से यह कहते हुए हाथ खींच लिए थे कि वे इससे बेहतर समझौता करके ईरान को काबू में करेंगे। लेकिन ईरान ने तो अपनी परमाणु गतिविधियां बढ़ा दी।’ 

अमेरिका में किसी भी बड़ी पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनाई जाने वाली हैरिस पहली अश्वेत और भारतीय मूल की व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं यह स्पष्ट कर दूं कि हम ईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देंगे। हम यह सुनिश्चित करना जारी रखेंगे कि इजराइल को अमेरिका का अटूट समर्थन मिलता रहे।’ 

हैरिस चंदा हासिल करने के दौरान सवालों का जवाब दे रही थीं। उन्होंने कहा कि ओबामा प्रशासन में तत्कालीन उप राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ईरान के परमाणु हथियार हासिल करने पर रोक लगा दी थी। बाइडेन अभी डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं।

कैलिफोर्निया से पहली बार सीनेटर बनीं हैरिस ने कहा कि उनका मानना है कि अमेरिका मौजूदा समय में पहले की अपेक्षा अपने सहयोगियों देशों के बीच कहीं ज्यादा अलग-थलग पड़ गया है। 

Web Title: America Election Kamala Harris says US will not allow Iran to acquire nuclear weapons

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे