अमेरिका: डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति चुनाव 2024 को लेकर कहा, "शानदार व्हाइट हाउस को वापस लेने आ रहा हूं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 4, 2022 05:52 PM2022-11-04T17:52:33+5:302022-11-04T17:57:19+5:30

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इशारों-इशारों में फिर से राष्ट्रपति चुनाव 2024 को लेकर अपनी दावेदारी पेश कर दी है। उन्होंने आयोवा के सिओक्स सिटी में कहा 2024 में शायद हम फिर से शानदार व्हाइट हाउस को वापस लेने जा रहे हैं।

America: Donald Trump said about the presidential election 2024, "will join the race very soon" | अमेरिका: डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति चुनाव 2024 को लेकर कहा, "शानदार व्हाइट हाउस को वापस लेने आ रहा हूं"

फाइल फोटो

Highlightsअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेश कर सकते हैं 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी डोनाल्ड ट्रंप ने आयोवा के चुनावी सभा में कहा कि शानदार व्हाइट हाउस में हो सकती है वापसी राष्ट्रपति जो बाइडेन को चुनौती देते हुए ट्रंप ने कहा कि वो जल्द ही जबरदस्त तरीके से वापसी करेंगे

वाशिंगटन:अमेरिका में महज एक कार्यकाल के बाद राष्ट्रपति पद से विदा होने वाले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इशारों-इशारों में फिर से राष्ट्रपति चुनाव 2024 को लेकर अपनी दावेदारी पेश कर दी है। ट्रंप ने इस संबंध में औपचारिक घोषणा तो नहीं की लेकिन उन्होंने इतना जरूर संकेत दिया कि वो 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए जोरदार वापसी कर सकते हैं। इस बीच जानकारी मिली है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन भी अगले सप्ताह होने वाले मध्यावधि चुनाव से पहले प्रचार अभियान में लग गये हैं।

वहीं एक बार फिर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बीते गुरुवार को 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव के संबंध में घोषणा करने वाले थे लेकिन उससे पहले वो ठहर गये और इतना ही कहा कि वो जल्द ही वापसी करेंगे। अगले हफ्ते होने वाले मध्यावधि चुनाव से पहले रिपब्लिकन के लिए प्रचार कर रहे डोनाल्ड ट्रंप ने आयोवा के सिओक्स सिटी में जुटी भीड़ से कहा, इस साल हम सदन में वापसी करने जा जा रहे हैं।"

ट्रंप ने कहा, "हम सीनेट को वापस लेने जा रहे हैं। अमेरिका को वापस लेने जा रहे हैं और फिर 2024 में शायद हम फिर से शानदार व्हाइट हाउस को वापस लेने जा रहे हैं। इसके लिए मैं बहुत जल्द फिर से कोशिश करूंगा।, जल्द बहुत जल्द।"

इस बीच, मौजूदा समय में व्हाइट हाउस पर काबिज राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डेमोक्रेटिक पार्टी के गढ़ में अपना समर्थन बढ़ाने के लिए चुनावी अभियान में जबरदस्त तरीके से हिस्सा ले रहे हैं। राष्ट्रपति बाइडेन ने रिपब्लिकन द्वारा चुनावी हार को स्वीकार करने से इनकार करते हुए कहा कि ट्रम्प ने 2020 के चुनाव के बाद अमेरिका के लोकतांत्रिक अस्तित्व को जोखिम में डालने का काम किया है।

राष्ट्रपति बाइडेन ने कैलिफौर्निया के ओशनसाइड में चुनावी अभियान में जुटे लोगों से कहा, "अमेरिका का लोकतंत्र आपके मतपत्र और चयन पर टिका हुआ है। हम इस देश की सुंदर लोकतांत्रिक प्रणाली को खतरे में नहीं डाल सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "दरअसल मामले की सच्चाई यह है कि यह चुनाव कम से कम आने वाले एक दशक या उससे अधिक समय तक अमेरिका की दिशा और दशा तय करने वाला है। इसलिए सभी को विवेकपूर्ण तरीके से मतदान का फैसला लेना है।"

जानकारी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कैलिफोर्निया के अलावा न्यू मैक्सिको, इलिनोइस और पेंसिल्वेनिया के तीन दिवसीय चुनावी यात्रा पर हैं, जहां शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी उनके साथ एक रैली में शामिल होने वाले हैं।

मालूम हो कि अमेरिका में होने वाले मध्यावधि चुनावों के दौरान आमतौर पर राष्ट्रपति की पार्टी को नुकसान का सामना करना पड़ता है। यदि ऐसा होता है और रिपब्लिकन कांग्रेस का नियंत्रण अपने कब्जे में ले लेते हैं, तो राष्ट्रपति बाइडेन को आने वाले दो साल विरोधियों के सामने सरकार चलाने में काफी कठिन राजनीतिक लड़ाई लड़नी होगी।

Web Title: America: Donald Trump said about the presidential election 2024, "will join the race very soon"

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे