अमेरिकी राष्ट्रपति कोविड-19 से पीड़ित, ट्वीट कर कहा-सेहत ठीक, आप सभी का बहुत आभार, कभी नहीं भूलूंगा

By भाषा | Published: October 3, 2020 04:18 PM2020-10-03T16:18:04+5:302020-10-03T16:18:04+5:30

ट्रंप ने 18 सेकेंड का एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘जोरदार समर्थन देने के लिए मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं वॉल्टर रीड अस्पताल जा रहा हूं। मेरा खयाल है कि मेरी तबियत ठीक है लेकिन हम सुनिश्चित करेंगे कि सबकुछ ठीक रहे।’’

america donald trump covid Suffering US President tweet Health right thank you very much never forget | अमेरिकी राष्ट्रपति कोविड-19 से पीड़ित, ट्वीट कर कहा-सेहत ठीक, आप सभी का बहुत आभार, कभी नहीं भूलूंगा

राष्ट्रपति को रेजेनेरॉन कंपनी की पॉलीक्लोनल एंटीबॉडी के मिश्रण का आठ ग्राम का एक डोज दिया गया है।

Highlightsप्रथम महिला की सेहत भी ठीक है। आप सभी का बहुत आभार।राष्ट्रपति ट्रंप की सेहत ठीक है, उन्हें मामूली लक्षण हैं और वह लगातार काम कर रहे हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चिकित्सक ने शुक्रवार को कहा कि ‘‘वह थके हुए लेकिन प्रसन्नचित हैं’’।

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार शाम को ट्विटर पर एक वीडियो साझा कर कहा कि उन्हें लगता है कि ‘‘उनकी सेहत ठीक है’’। ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया एक दिन पहले कोविड-19 से पीड़ित पाए गए थे।

उन्होंने लोगों के समर्थन के लिए उनका आभार जताया। बेथेसडा में वॉल्टर रीड सैन्य अस्पताल पहुंचने के बाद ट्रंप ने 18 सेकेंड का एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘जोरदार समर्थन देने के लिए मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं वॉल्टर रीड अस्पताल जा रहा हूं। मेरा खयाल है कि मेरी तबियत ठीक है लेकिन हम सुनिश्चित करेंगे कि सबकुछ ठीक रहे।’’

वीडियो में उन्होंने आगे कहा, ‘‘प्रथम महिला की सेहत भी ठीक है। आप सभी का बहुत आभार। मैं इसकी सराहना करता हूं, इसे कभी नहीं भूलूंगा।’’ व्हाइट हाउस के मुताबिक अगले कुछ दिन तक ट्रंप अस्पताल में राष्ट्रपति कार्यालय से काम करेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायली मैकनेनी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप की सेहत ठीक है, उन्हें मामूली लक्षण हैं और वह लगातार काम कर रहे हैं।’’

कोविड-19 से पीड़ित ट्रंप को दी गई प्रायोगिक दवा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चिकित्सक ने शुक्रवार को कहा कि ‘‘वह थके हुए लेकिन प्रसन्नचित हैं’’। ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया एक दिन पहले कोविड-19 से पीड़ित पाए गए थे जिसके बाद वह दोनों व्हाइट हाउस में पृथक-वास में चले गए थे। व्हाइट हाउस द्वारा जारी मेमो में ट्रंप के चिकित्सक सीन कॉनले ने कहा, ‘‘आज दोपहर तक राष्ट्रपति थके हुए लेकिन प्रसन्नचित थे। विशेषज्ञों का दल उनकी जांच कर रहा है, अगले कदमों के बारे में हम राष्ट्रपति और प्रथम महिला को सुझाव देंगे।’’

डॉ. कॉनले ने इससे पहले कहा था कि एहतियाती तौर पर राष्ट्रपति को रेजेनेरॉन कंपनी की पॉलीक्लोनल एंटीबॉडी के मिश्रण का आठ ग्राम का एक डोज दिया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को पॉलीक्लोनल एंटीबॉडी के अतिरिक्त जिंक, विटामिन डी, फेमोटीडाइन, मेलाटोनिन और नियमित एस्पीरिन दी जा रही है। डॉ. कॉनले ने कहा कि प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की सेहत भी ठीक है, उन्हें हल्का जुकाम और सिरदर्द है।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रथम परिवार के बाकी के सदस्य संक्रमित नहीं पाए गए हैं। मेलानिया ने शुक्रवार दोपहर ट्वीट किया, ‘‘हमारे प्रति प्रेम जताने के लिए आभार। मुझे मामूली लक्षण हैं लेकिन ठीक महसूस हो रहा है। जल्द ठीक होने का इंतजार कर रही हूं।’’ दूसरी ओर उप राष्ट्रपति माइक पेंस के चिकित्सक ने बताया कि जांच में पेंस संक्रमित नहीं पाए गए हैं। ट्रंप को जो दवा दी गइ्र है वह गंभीर रोगियों को दी जाने वाली एक प्रायोगिक दवा है।

दवा निर्माता कंपनी रेजेनेरॉन फार्मास्युटिकल्स इंक की ओर से कहा गया कि ट्रंप के चिकित्सक के अनुरोध पर दवा की एक खुराक उपलब्ध करायी गई है। जिन प्रावधानों के तहत यह दवा दी गई है उनके मुताबिक प्रायोगिक दवा पर शोध जारी रहने के दौरान भी यह मामले की गंभीरता को देखते हुए दी जा सकती है। यह प्रायोगिक दवा शुक्रवार को ट्रंप को अस्पताल के लिए रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस में ही दे दी गई थी। रेजेरेरॉन की दवा दो एंटीबॉडी का मिश्रण है। यह कंपनी पहले भी इबोला की दवा बना चुकी है।

Web Title: america donald trump covid Suffering US President tweet Health right thank you very much never forget

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे