कोरोना पर अमेरिका में नई गाइडलाइन, वैक्सीन ले चुके लोगों को अब मास्क पहनने की जरूरत नहीं

By दीप्ती कुमारी | Published: May 14, 2021 08:57 AM2021-05-14T08:57:13+5:302021-05-14T08:57:13+5:30

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के पूरी तरह से वैक्सीनेट लोगों के लिए मास्क की आवश्यकता हटाने के नए दिशानिर्देशों की तारीफ की है।

America Covid new guideline no need to wear mask for fully vaccinated people | कोरोना पर अमेरिका में नई गाइडलाइन, वैक्सीन ले चुके लोगों को अब मास्क पहनने की जरूरत नहीं

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsअमेरिकी राष्ट्रपति ने सीडीसी की नई गाइडलाइंस को अमेरिकियों के लिए बताया मील का पत्थरसीडीसी ने कहा, अमेरिका में वैक्सीनेट लोगों को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है , चाहे घर हो या बाहरसीडीसी ने साथ ही वैक्सीनेशन नहीं कराने वालों को मास्क लगाने की सलाह दी है

मुंबई: दुनिया के कई देश कोरोना की मार अभी भी झेल रहे हैं। इस बीच अमेरिकी लोगों के लिए राहत की खबर आई है। अमेरिका में कोरोना वैक्सीन की पूरी डोज ले चुके लोगों को अब मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) की ओर से ये गाइडलाइन आई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी बुधवार (स्थानीय समय) को सीडीसी के पूरी तरह से वैक्सीनेट लोगों के लिए मास्क की आवश्यकता हटाने के  नए दिशानिर्देशों की तारीफ की। हालांकि सीडीसी की ओर से टीकाकरण नहीं कराने वालों को चेतावनी भी दी गई है कि जब तक वे वैक्सीन नहीं ले लेते, तब तक खुद को सुरक्षित रखें।  

व्हाइट हाउस में बोलते हुए बाइडन ने कह, 'कुछ ही घंटों पहले सीडीसी ने अपनी नई गाइडलाइंस में घोषणा की है कि अब पूरी तरह टीकाकरण करवा चुके लोगों को मास्क पहनने की जरूरत नहीं है , चाहे वे घर के बाहर हो या अंदर । मुझे लगता है कि ये एक बड़ा दिन है और इतने सारे अमेरिकियों को इतनी जल्दी टीका लगाने में हमें जो असाधारण सफलता मिली है , यह उससे ही संभव हुआ है।' 

अमेरिका ने किया टीकाकरण का पूरी दुनिया में नेतृत्व: बाइडन

बाइडन ने कहा, 'पिछले 114 दिनों में हमारे टीकाकरण अभियान ने पूरी दुनिया का नेतृत्व किया है और यह सारे लोगों की कड़ी मेहनत के कारण संभव हो पाया है । वैज्ञानिक, शोधकर्ता , दवा कंपनियां , नेशनल गार्ड , अमेरिकी सेना , फेमा , देश के राज्यपाल, डॉक्टर , नर्स , फार्मासिस्ट । सभी ने मिलकर अमेरिकियों के जीवन को अच्छा बनाने के लिए अधिक से अधिक शॉट मिल सकें , उसके लिए अथक प्रयास किया ।'  

बाइडन ने कहा, 'एक दिन आएगा जब अपने खोए हुए परिजनों को याद करते हुए आपकी आंखों में आंसू से पहले होठों पर मुस्कान आएगी।' साथ ही बाइडेन ने टीका न लेने वाले लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी।

उन्होंने आगे कहा, 'देखो हम कितना आगे निकल आए है लेकिन कृपया अपनी सुरक्षा करें । जब तक हम अंत तक नहीं पहुंच जाते है क्योंकि इस घोषणा के बाद हम इसे हल्के में नहीं ले सकते हैं । हम सभी जानते हैं कि यह वायरस कितना खतरनाक है । देश के लिए सबसे जरूरी है कि सभी नागरिकों को टीका लगाया जाए । '

सीडीसी ने बुधवार को घोषणा की थी कि सभी वैक्सीनेट लोगों को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है। सीडीसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी गाइडलाइन में कहा है कि वैक्सीन ले चुके लोग अब बिनी प्रतिबंध के दिनचर्या कायम रख सकेंगे।

Web Title: America Covid new guideline no need to wear mask for fully vaccinated people

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे