अलबामा: बच्चों पर यौन हमला करने वालों को रासायनिक प्रकिया से किया जाएगा बधिया

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: June 11, 2019 08:10 PM2019-06-11T20:10:57+5:302019-06-11T20:15:15+5:30

रऔबिल के मुताबिक 13 साल कम उम्र के बच्चों के साथ यौन दुराचार करने वाले अपराधियों को उनकी रिहाई से पहले रासायनिक प्रकिया द्वारा उन्हें बधिया किया जाएगा।

Alabama: Abusers of Children Will have to go for Chemical Castration | अलबामा: बच्चों पर यौन हमला करने वालों को रासायनिक प्रकिया से किया जाएगा बधिया

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsअलबामा में बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों के लिए कानून को कड़ा करने की तैयारी की जा रही है।बच्चों पर यौन हमला करने वालों के रासायनिक प्रक्रिया द्वारा बधिया बनाया जाएगा।

अमेरिका के अलबामा में बच्चों को यौन हमलों का निशाना बनाने वाले अपराधियों को अब बेहद कड़ी सजा से गुजरना पड़ सकता है। गर्वनर काय इवे ने एक बिल पर हस्ताक्षर किए जो बच्चों पर यौन हमला करने वालों को रासायनिक प्रकिया के तहत बधिया बनाने की मंजूरी देता है। ऐसा उनके परोल पर जाने से पहले किया जाएगा।

बिल के मुताबिक 13 साल कम उम्र के बच्चों के साथ यौन दुराचार करने वाले अपराधियों को उनकी रिहाई से पहले रासायनिक प्रकिया द्वारा उन्हें बधिया किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपराधियों को बधिया करने की यह प्रकिया उनकी रिहाई से एक महीने पहले शुरू की जाएगी और तब तक चलेगी, जब तक कि जज इसे जरूरी समझेगा।

रिपब्लिकन पार्टी के नेता स्टीव हर्स्ट ने बिल को पेश किया। उन्होंने कहा, ''अगर वे (अपराधी) इन बच्चों की जिंदगी पर बदनुमा दाग लगाने जा रहे हैं तो उनकी जिंदगी के साथ भी ऐसा होना चाहिए। मेरा प्राथमिकता होगी कि अगर कोई छोटे बच्चों के साथ ऐसा करता है तो उन्हें मर जाना चाहिए।''

मानवाधिकार समूहों ने इस पहल का जोरदार विरोध किया है। उनका कहना है कि वे वास्तव में यौन हमले के बारे में गलतफहमी में हैं।

अलबामा अमेरिकन सिविल लिबरटीज यूनियन चेप्टर के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर रैंडाल मार्शल ने कहा, ''यह ताकत और नियंत्रण के बारे में है।''

बता दें कि भारत में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों के खिलाफ कानून कड़ा करने की मांग जोर शोर से उठ रही है। वर्तमान में अलीगढ़ की ढाई साल की बच्ची की हत्या का मामला गरमाया हुआ है। बीती 30 मई को बच्ची को घर के पास से अगवा किया गया था और तीन दिन बाद एक आरोपी के घर पास के कूड़े के ढेर में बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला था। बच्ची के शव को कुत्ते नोंच रहे थे। इसके बाद से देश भर में गुस्सा फूट पड़ा। 

पुलिस में इस मामले एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस हालांकि कह रही है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन पीड़िक परिजनों ने बच्ची के साथ रेप का भी आरोप लगाया है।

Web Title: Alabama: Abusers of Children Will have to go for Chemical Castration

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे