वेस्ट बैंक: अल-जजीरा ने इजराइल पर अपनी पत्रकार की 'सुनियोजित हत्या' का आरोप लगाया, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से जवाबदेही की मांग की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 11, 2022 12:57 PM2022-05-11T12:57:04+5:302022-05-11T13:01:39+5:30

अल जज़ीरा ने कहा कि चैनल की अरबी समाचार सेवा में एक प्रमुख व्यक्ति 51 वर्षीय अबू अकलेहको को इजरायली सैनिकों द्वारा "जानबूझकर" और "सुनियोजित तरीके से" गोली मार दी गई।

al-jazeera-alleges-reporter-killed-in-cold-blood-by-israel-forces | वेस्ट बैंक: अल-जजीरा ने इजराइल पर अपनी पत्रकार की 'सुनियोजित हत्या' का आरोप लगाया, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से जवाबदेही की मांग की

वेस्ट बैंक: अल-जजीरा ने इजराइल पर अपनी पत्रकार की 'सुनियोजित हत्या' का आरोप लगाया, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से जवाबदेही की मांग की

Highlightsइज़राइली सेना की कार्रवाई में अल-जज़ीरा की पत्रकार शिरीन अबू अकलेह की मौत हो गई थी।एक अन्य अल जज़ीरा पत्रकार, प्रोड्यूसर अली अल-समुदी संघर्ष के दौरान घायल हो गए थे।इज़राइल की सेना ने कहा कि वह घटना की जांच कर रही है।

यरुशलम: अल-जज़ीरा ने वेस्ट बैंक में अपनी पत्रकार की हत्या का आरोप इज़राइल पर लगाया है। उत्तरी वेस्ट बैंक के जेनिन कस्बे में इज़राइली सेना की कार्रवाई के दौरान हुई गोलीबारी में अल-जज़ीरा की पत्रकार शिरीन अबू अकलेह की मौत हो गई थी। वह रिपोर्टिंग के लिए मौके पर मौजूद थीं।

अल जज़ीरा ने कहा कि चैनल की अरबी समाचार सेवा में एक प्रमुख व्यक्ति 51 वर्षीय अबू अकलेहको को इजरायली सैनिकों द्वारा "जानबूझकर" और "सुनियोजित तरीके से" गोली मार दी गई। एक अन्य अल जज़ीरा पत्रकार, प्रोड्यूसर अली अल-समुदी संघर्ष के दौरान घायल हो गए थे।

वहीं, इज़राइल की सेना ने कहा कि वह घटना की जांच कर रही है और हो सकता है कि पत्रकार फलस्तीनी गोलीबारी की चपेट में आ गई हों।

कतर के प्रसारक ने अपने चैनल पर जारी किए गए एक बयान में कहा, ‘‘हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आह्वान करते हैं कि वह हमारी सहयोगी शिरीन अबू अकलेह को जानबूझकर निशाना बनाने और उनकी जान लेने के लिए इज़राइली बलों की निंदा करें और उनकी जवाबदेही तय करें।’’

घटनास्थल पर मौजूद एएफपी के एक फोटोग्राफर ने कहा कि अबू अकलेह ने प्रेस फ्लैक जैकेट पहनी हुई थी जब उन्हें गोली मारी गई।

(भाषा से इनपुट के साथ)

Web Title: al-jazeera-alleges-reporter-killed-in-cold-blood-by-israel-forces

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे