ऑस्ट्रेलिया जा रहे एयर कनाडा के विमान ने हवा में खाये हिचकोले, 37 घायल

By भाषा | Published: July 12, 2019 09:33 PM2019-07-12T21:33:56+5:302019-07-12T21:33:56+5:30

विमान में सवार 37 यात्री एवं चालक दल के सदस्य घायल हो गए। घायलों में शामिल नौ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

Air Canada plane going to Australia severe turbulance, injures 37 | ऑस्ट्रेलिया जा रहे एयर कनाडा के विमान ने हवा में खाये हिचकोले, 37 घायल

ऑस्ट्रेलिया जा रहे एयर कनाडा के विमान ने हवा में खाये हिचकोले, 37 घायल

Highlightsविमान में सवार 37 यात्री एवं चालक दल के सदस्य घायल हो गए। घायलों में शामिल नौ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। एयर कनाडा के प्रवक्ता पीटर फित्जपैट्रिक के मुताबिक बोइंग 777-200 में 269 यात्री और चालक दल के 15 सदस्य थे।

होनोलूलू, 12 जुलाई (एपी): ऑस्ट्रेलिया जा रही एयर कनाडा की एक उड़ान को बृहस्पतिवार को प्रशांत महासागर के ऊपर हवा के अप्रत्याशित दबाव का सामना करना पड़ा, जिसके चलते विमान हिचकोले खाने लगा और दर्जनों यात्री घायल हो गए। वैंकुवर से सिडनी जा रहे इस विमान को आपात स्थिति में होनोलूलू में उतारना पड़ा। विमान में सवार 37 यात्री एवं चालक दल के सदस्य घायल हो गए। घायलों में शामिल नौ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

दरअसल, कई यात्री विमान की छत से टकरा गए थे। एयर कनाडा के प्रवक्ता पीटर फित्जपैट्रिक के मुताबिक बोइंग 777-200 में 269 यात्री और चालक दल के 15 सदस्य थे। एयर कनाडा की एक अन्य प्रवक्ता एंजेला मा ने एक बयान में बताया कि हवाई से करीब दो घंटे के सफर के बाद विमान को हवा के अप्रत्याशित दबाव का सामना करना पड़ा। इसके बाद विमान को होनोलूलू ले जाया गया।

होनोलूलू आपात मेडिकल सेवा प्रमुख डीन नकानो ने बताया कि घायलों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग यात्री तक शामिल हैं। अमेरिकी संघीय विमाान प्रशासन प्रवक्ता इयान ग्रेगर ने बताया कि यह घटना होनोलूलू से करीब 966 किमी दक्षिण पश्चिम में 36,000 फुट की ऊंचाई पर हुई।

Web Title: Air Canada plane going to Australia severe turbulance, injures 37

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे