Coronavirus: दक्षिण अफ्रीका में मंत्री ने तोड़ा लॉकडाउन तो राष्ट्रपति हुए नाराज, 'स्पेशल लीव' पर भेजा, वेतन भी रोका गया

By मनाली रस्तोगी | Published: April 9, 2020 02:58 PM2020-04-09T14:58:36+5:302020-04-09T14:59:00+5:30

दक्षिण अफ्रीका की दूरसंचार मंत्री स्टेला नडाबेनी अब्राहम्स (Stella Ndabeni-Abrahams) को राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा (Cyril Ramaphosa) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सजा सुनाई है।

After Violating Coronavirus Lockdown Rules South African President punishes Communications Minister | Coronavirus: दक्षिण अफ्रीका में मंत्री ने तोड़ा लॉकडाउन तो राष्ट्रपति हुए नाराज, 'स्पेशल लीव' पर भेजा, वेतन भी रोका गया

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsदूरसंचार मंत्री स्टेला नडाबेनी अब्राहम्स ने मांगी अपनी गलती की माफी।देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी डेमोक्रेटिक एलायंस ने अब्राहम्स को उनके पद से मुक्त करने और उनके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा (Cyril Ramaphosa) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से देश में लागू हुए 21 दिनों के लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर देश की दूरसंचार मंत्री पर कार्रवाई की है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की दूरसंचार मंत्री स्टेला नडाबेनी अब्राहम्स (Stella Ndabeni-Abrahams) को हाल ही में लॉकडाउन के बीच एक पूर्व अधिकारी के साथ लंच करते हुए पाया गया था।

सोशल मीडिया पर अब्राहम्स की तस्वीरें जबरदस्त तरीके से वायरल हुई थीं, जिसके बाद देशव्यापी लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के लिए उन्हें दो महीने की विशेष छुट्टी (Special leave) पर भेद दिया गया है। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने उनके एक महीने के वेतन को काटने का आदेश दिया हैं।

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से 27 मार्च से दक्षिण अफ्रीका को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है। सरकार ने सभी को घरों में रहने के सख्त आदेश दिए गए हैं।

ऐसे में दूरसंचार मंत्री का सरकार के नियम को तोड़ते हुए लंच करना जनता को पसंद नहीं आया और वो सोशल मीडिया पर स्टेला नडाबेनी अब्राहम्स की वायरल हुई तस्वीरों पर अपना गुस्सा जाहिर करने लगी। इस स्थिति को देखते हुए राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने अब्राहम्स को सजा देने का फैसला लिया। 

इस मामले में रामफोसा की प्रवक्ता खुसेला दिको (Khusela Diko) ने बताया कि राष्ट्रपति का साफ कहना है कि देश के कानून से ऊपर कोई भी नहीं है। ऐसे में अगर कोई मंत्री भी कानून का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्टेला नडाबेनी अब्राहम्स ने अपनी गलती के लिए एक वीडियो के जरिए सभी से माफी मांगी है। 

उन्होंने इस वीडियो के जरिए कहा कि मैं कोविड-19 (COVID-19) के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के लिए बड़े पैमाने पर समाज से माफी मांगती हूं। मुझे इस घटना पर खेद है। हालांकि, इस मामले को लेकर देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी डेमोक्रेटिक एलायंस का कुछ और ही कहना है। पार्टी का मानना है कि अब्राहम्स को उनके पद से मुक्त कर देना चाहिए और साथ में उनके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करना चाहिए।

Web Title: After Violating Coronavirus Lockdown Rules South African President punishes Communications Minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे