पाबंदियों के हटने के बाद 90 करोड़ लोग चीन में हो चुके है कोरोना से संक्रमित, 64 फीसदी चीनी नागरिकों में मौजूद है कोरोना वायरस-रिपोर्ट

By आजाद खान | Published: January 13, 2023 09:20 PM2023-01-13T21:20:11+5:302023-01-13T21:56:11+5:30

चीन में कोरोना को लेकर चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के पूर्व प्रमुख जेंग गुआंग का मानना है कि आने वाले दो से तीन महीने में यहां कोरोना का विस्फोट होने वाला है।

After lifting covid restrictions 900 million people infected with corona in China virus present 64 percent Chinese report | पाबंदियों के हटने के बाद 90 करोड़ लोग चीन में हो चुके है कोरोना से संक्रमित, 64 फीसदी चीनी नागरिकों में मौजूद है कोरोना वायरस-रिपोर्ट

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsएक रिपोर्ट के अनुसार, पाबंदियों में ढील के बाद चीन में करीब 90 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। यही नहीं एक और रिपोर्ट में कहा गया है कि देश की 64 फीसदी आबादी कोरोना वायरस मौजूद है। वहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आने वाले दो तीन महीनों में चीन में कोरोना का विस्फोट होने वाला है।

बीजिंग: एक स्टडी के अनुसार, अधिकांश महामारी संबंधी प्रतिबंधों को हटाने के एक महीने के बाद ही कम से कम 90 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है। ऐसे में बीबीसी की रिपोर्ट का कहना है कि चीन के अमुमन 64 फीसदी की आबादी में कोरोना वायरस मौजूद है। 

स्टडी में कुछ शहरों के नाम भी बताए है जिसमें गांसु प्रांत सबसे ऊपर है और दावा है कि यहां के लोग सबसे ज्यादा संक्रिमित है। आपको बता दें जानकारों ने कहा है कि आने वाले दो से तीन महीने में चीन में कोरोना का विस्फोट हो सकता है। 

क्या हुआ है खुलासा

देश में कोरोना को लेकर चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। स्टडी के अनुसार, देश में करीब 90 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। वहीं एक दूसरे रिपोर्ट में बीबीसी ने बताया है कि देश के लगभग 64 फीसदी आबादी में कोरोना का वायरस मौजूद है। 

पेकिंग यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट को अगर माने तो चीन के गांसु प्रांत में सबसे ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए है। इसके अनुसार, सबसे ज्यादा गांसु प्रांत में 91 फीसदी उसके बाद युन्नान प्रांत जिसमें 84 फीसदी और फिर अंत में किन्हाई प्रांत जिसमें 80 फीसदी लोगों के संक्रमित होने की बात सामने आई है। 

अगले 2-3 महीने में हो सकता है कोरोना का विस्फोट-दावा

चीन में कोरोना को लेकर चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के पूर्व प्रमुख जेंग गुआंग ने अलग ही दावा किया है। उनके अनुसार, अगले दो से तीन महीने में चीन में कोरोना का विस्फोट होने वाला है। जेंग की माने तो आने वाले चंद्र नव वर्ष पर जो आधिकारिक तौर पर 21 जनवरी से शुरू होती है, भारी संख्या में चीनी यात्रा करने वाले है। 

ऐसे में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद यह पहली बार है जब चीनी अपने गृहनगर की यात्रा कर रहे है, इस कारण आने वाले समय में इसका बुरा असर देखा जा सकता है। इस कारण चीन में कोरोना की भारी तादात में केस आ सकते है। 

Web Title: After lifting covid restrictions 900 million people infected with corona in China virus present 64 percent Chinese report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे