Afghanistan: अफगान सरकार- तालिबान शांति प्रक्रिया, कैदियों की अदला-बदली पर बातचीत जारी

By भाषा | Published: April 1, 2020 08:05 PM2020-04-01T20:05:00+5:302020-04-01T20:05:00+5:30

अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के कार्यालय ने ट्विटर पर जानकारी दी कि दोनों पक्षों के बीच मंगलवार को मुलाकात हुई और बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए वे बुधवार को भी मिलेंगे। यह चर्चा रेडक्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति की देखरेख में हो रही है।

Afghanistan Taliban team in Kabul for prisoner exchange process | Afghanistan: अफगान सरकार- तालिबान शांति प्रक्रिया, कैदियों की अदला-बदली पर बातचीत जारी

कट्टरपंथी इस्लामी समूह के सदस्यों को सरकारी अधिकारियों से सीधे मुलाकात करने के लिए काबुल आमंत्रित किया गया है।

Highlights‘‘दोनों पक्षों के बीच अफगान नेशनल डिफेंस और सुरक्षा बल के जवानों तथा तालिबान के कैदियों की रिहाई के बारे में आमने-सामने बातचीत हुई।’’कैदियों के मुद्दे पर दोनों पक्षों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पहले भी बात की है।

काबुलः अफगान सरकार के प्रतिनिधियों ने शांति प्रक्रिया को पटरी पर लाने के उद्देश्य से कैदियों की अदला-बदली के मुद्दे पर पहली बार यहां काबुल में तालिबान से बातचीत की।

अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के कार्यालय ने ट्विटर पर जानकारी दी कि दोनों पक्षों के बीच मंगलवार को मुलाकात हुई और बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए वे बुधवार को भी मिलेंगे। यह चर्चा रेडक्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति की देखरेख में हो रही है।

सुरक्षा परिषद ने कहा, ‘‘दोनों पक्षों के बीच अफगान नेशनल डिफेंस और सुरक्षा बल के जवानों तथा तालिबान के कैदियों की रिहाई के बारे में आमने-सामने बातचीत हुई।’’ कैदियों के मुद्दे पर दोनों पक्षों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पहले भी बात की है।

लेकिन 2001 में अमेरिकी नीत गठबंधन बलों द्वारा तालिबान को सत्ता से बाहर करने के बाद से यह पहली बार है जब कट्टरपंथी इस्लामी समूह के सदस्यों को सरकारी अधिकारियों से सीधे मुलाकात करने के लिए काबुल आमंत्रित किया गया है।

वाशिंगटन ने फरवरी में तालिबान के साथ एक समझौता किया था जिसके तहत तालिबान के काबुल से वार्ता शुरू करने और तथा अन्य वादों पर कायम रहने के बदले में अगले वर्ष जुलाई तक अफगानिस्तान से अमेरिकी और अन्य विदेशी सैनिकों को वापस बुलाने की बात थी। इस समझौते के तहत ही अफगान सरकार को तालिबान के 5,000 कैदियों को रिहा करना था और उग्रवादियों को सरकार समर्थक 1,000 बंदियों को रिहा करना था। ए

Web Title: Afghanistan Taliban team in Kabul for prisoner exchange process

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे