तालिबान के हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 हुई

By भाषा | Published: September 21, 2019 05:58 AM2019-09-21T05:58:45+5:302019-09-21T05:58:45+5:30

हले प्रशासन ने बताया था कि विस्फोट में 20 लोगों की मृत्यु हुई है। हिंसा में बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तालिबान के साथ बातचीत रद्द कर दी है।

Afghanistan Taliban hospital attack death toll soars to 39 | तालिबान के हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 हुई

प्रतीकात्मक फोटो

अफगानिस्तान के दक्षिण प्रांत के एक अस्पताल में तालिबान द्वारा बृहस्पतिवार को किए गए बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह विस्फोट ज़ाबुल प्रांत के कलात शहर में हुआ था। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता गुल इस्लाम सयाल ने बताया कि कलात के अस्पताल में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है और 140 अन्य जख्मी हुए हैं।

इससे पहले प्रशासन ने बताया था कि विस्फोट में 20 लोगों की मृत्यु हुई है। हिंसा में बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तालिबान के साथ बातचीत रद्द कर दी है। देश में राष्ट्रपति चुनाव भी होने वाले हैं। बहरहाल, पूरे देश में बीते तीन दिन में हुई हिंसा में कम से कम से 91 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: Afghanistan Taliban hospital attack death toll soars to 39

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे