अफगानिस्तान में महिला पत्रकार की गोली मारकर हत्या, साल की शुरुआत से मारे जा चुके हैं 15 जर्नलिस्ट

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 11, 2019 05:42 PM2019-05-11T17:42:33+5:302019-05-11T17:59:58+5:30

स्थानीय टोलो न्यूज के मुताबिक महिला पत्रकार की हत्या मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक साल की शुरुआत में बम धामाके की श्रृंखला में कुल 15 पत्रकारों की हत्या हो चुकी है। उनमें नौ की हत्या एक ही दिन में की गई थी।

Afghanistan Journalist Mina Mangal shot dead by unidentified gunmen in Kabul | अफगानिस्तान में महिला पत्रकार की गोली मारकर हत्या, साल की शुरुआत से मारे जा चुके हैं 15 जर्नलिस्ट

मृतका का नाम मीना मंगल बताया जा रहा है। (फाइल फोटो - एएनआई)

Highlightsअफगानिस्तान में अज्ञात हमलावर ने महिला पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका मीना मंगल तीन स्थानीय टीवी नेटवर्क्स के साथ न्यूज प्रजेंटर के तौर पर काम कर चुकी थीं।

अफगानिस्तान में एक और पत्रकार की हत्या कर दी गई। इस बार महिला पत्रकार की गोली मारकर हत्या की गई है। मृतका का नाम मीना मंगल बताया जा रहा है। अफगानिस्तान में वह तीन स्थानीय टीवी नेटवर्क्स के साथ न्यूज प्रजेंटर के तौर पर काम कर चुकी थीं।

समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक महिला पत्रकार वहां की संसद की सांस्कृतिक सलाहकार की भूमिका में भी थीं। किसी अज्ञात बंदूकधारी ने काबुल के पूर्वी हिस्से में बीते रविवार को उन्हें गोली मारी।

स्थानीय टोलो न्यूज के मुताबिक महिला पत्रकार की हत्या मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक साल की शुरुआत में बम धामाके की श्रृंखला में कुल 15 पत्रकारों की हत्या हो चुकी है। उनमें नौ की हत्या एक ही दिन में की गई थी।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक अफगानिस्तान के गृहमंत्रालय ने अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा संसदीय सलाहकार को मारे जाने की पुष्टि की है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा, ''संसद के सांस्कृतिक आयोग की सलाहकार मीना मंगल की शहर के 8वें पुलिस जिले में सुबह लगभग 7:20 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई।''

रहीमी ने आगे कहा कि मंगल को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी थी और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। अब तक किसी भी व्यक्ति या समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मीना मंगल ने हाल में सोशल मीडिया के जरिये उन्हें मिल रही मौत की धमकियों के बारे में अवगत कराया था। वह सोशल मीडिया पर सक्रिय थीं और महिलाओं और लड़कियों के मुद्दों पर लगातार काम कर रही थीं। वह उनके हक के लिए मुखर होकर आवाज उठा रही थीं। 2017 में उन्होंने अरेंज मैरिज के लिए मजबूर किये जाने और तलाक से गुजरने के बारे में लिखा था।

मीना मंगल स्थानीय एरियाना टीवी, पश्तो भाषा के समाचार चैनल लामार और शमशाद टीवी के लिए बतौर एंकर काम किया था। चश्मदीदों के मुताबिक बंदूकधारी एक बाजार में जहां मीना मंगल थीं, वहां मोटरसाइकिल पर आए थे। पहले उन्होंने हवा में गोलियां चलाई और फिर मंगल को गोली मार दी।

Web Title: Afghanistan Journalist Mina Mangal shot dead by unidentified gunmen in Kabul

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे