काबुल में अज्ञात बंदूकधारी ने की गोलीबारी, अमेरिकी सैन्य अड्डे के छह अफगान कर्मियों की हत्या, कई घायल

By भाषा | Published: April 17, 2020 04:34 PM2020-04-17T16:34:16+5:302020-04-17T16:34:16+5:30

अफगानिस्तान और तालिबान में शांति समझौता हुआ है। इसके बाद में हमले लगातार हो रहा है। दोनों ने कई हजार कैदी को रिहा किया है। अमेरिका की हर चाल आतंकी पलट रहे हैं।

Afghanistan gunman fired Kabul killing six Afghan personnel US military base | काबुल में अज्ञात बंदूकधारी ने की गोलीबारी, अमेरिकी सैन्य अड्डे के छह अफगान कर्मियों की हत्या, कई घायल

अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बलों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। (file photo)

Highlightsतालिबान और इस्लामिक स्टेट समूह अफगानिस्तान के उत्तरी इलाकों में काफी सक्रिय हैं।आईएस ने नौ अप्रैल को बगराम सैन्य अड्डे पर एक वाहन से पांच रॉकेट दागे जाने की घटना की जिम्मेदारी ली थी।

काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी में एक अज्ञात बंदूकधारी ने गोलीबारी कर अमेरिकी सैन्य अड्डे के छह स्थानीय कर्मियों की हत्या कर दी और तीन अन्य घायल हुए हैं।

पार्वन प्रांत के गवर्नर की प्रवक्ता वाहिदा शाहकर ने बताया कि मारे गए और घायल हुए सभी कर्मी अफगानिस्तान के नगारिक हैं। वे बृहस्पतिवार की रात अपने घर जा रहे थे जब बगराम सैन्य अड्डे से 500 मीटर दूर एक मोटरसाइकिल सवार ने उन पर गोलियां चला दी। ये सभी यहां सफाई का काम करते थे। शाहकार ने बताया कि बंदूकधारी मौके से फरार हो गया।

किसी भी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन तालिबान और इस्लामिक स्टेट समूह अफगानिस्तान के उत्तरी इलाकों में काफी सक्रिय हैं। आईएस ने नौ अप्रैल को बगराम सैन्य अड्डे पर एक वाहन से पांच रॉकेट दागे जाने की घटना की जिम्मेदारी ली थी।

हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था। शाहकार ने बताया कि अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बलों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि अमेरिका और तालिबान के बीच 29 फरवरी को दोहा में हुए शांति समझौते के तहत अफगान सरकार और तालिबान ने एक-दूसरे के कैदी रिहा करने शुरू कर दिए हैं। इस समझौते के अनुसार अंतर-अफगानिस्तान वार्ता से पहले सरकार को तालिबान के 5000 कैदी रिहा करने है और तालिबान, अफगानिस्तान के 1000 कर्मी रिहा करेगा। 

Web Title: Afghanistan gunman fired Kabul killing six Afghan personnel US military base

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे